जिम एसोसियेशन रेवाड़ी की एक महत्वपूर्ण बैठक ‘माटा हैल्थ क्लब‘ में सम्पन्न हुई: अमित स्वामी
रेवाड़ी : गत दिवस जिले के प्रमुख हैल्थ क्लब एवं जिमों की एक मीटिंग एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक व जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी की अध्यक्षता में ‘माटा हैल्थ क्लब‘ माडल टाऊन, रेवाड़ी में सम्पन्न हुई। इसमें शहर और आस-पास के जिम संचालकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान जिम एसोसियेशन रेवाड़ी के महासचिव विजय शर्मा ‘दारा‘ ने घोषणा की कि मि. रेवाड़ी बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप, मैन्स फिसीक रेवाड़ी एवं डैड लिफट की प्रतियोगिताएं आगामी 9 अक्तूबर को रेवाड़ी में करवाई जाएगी। इसमें जिले के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी, मैडल, प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। इस अवसर पर चांदावास निवासी प्रवीण यादव को बाॅडी बिल्डिंग के लिए और जलियावास निवासी संजय पहलवान-बावल को पावर लिफटिंग में उनकी उपलब्धियों के लिए जिम एसोसियेशन रेवाड़ी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिम एसोसियेशन रेवाड़ी के सचिव मुकेश शर्मा ने अपनी ओर से 1100-1100 रू. प्रोत्साहन राशि पुरस्कार के रूप में दी। कार्यक्रम में चंदन माटा, सूरज माटा, सिद्धार्थ शर्मा, मोहित यादव, कुलदीप यादव, यश कुमार आदि उपस्थित थे।