अपराध व अपराधियों पर अभी अंकुश नहीं लगाया तो प्रदेश में जंगलराज बन जाएगा : अमित स्वामी

रेवाड़ी : यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने नूंह में अवैध खनन माफिया पर रेड मारने के दौरान हरियाणा पुलिस के जाबाज डी.एस.पी. सुरेन्द्र सिंह पर बेखौफ होकर डम्पर चालकों द्वारा डम्पर चढ़ा कर उनके प्राणों की आहूति लेने की घटना को अमानवीय बताया है। अमित स्वामी ने दिवंगत डी.एस.पी. सुरेन्द्र सिंह को अपनी व अपनी संस्था की ओर से हार्दिक श्रृद्धांजलि अर्पित की है। अमित स्वामी ने कहा कि दिवंगत डी.एस.पी. सुरेन्द्र सिंह पर अवैध खनन माफिया द्वारा डम्पर चढ़ा कर उनके प्राण लेना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि खनन माफिया के हौंसले कितने बुलंद है। इससे पहले भी अनेकों बार पुलिस टीम पर हमला करके उन्हें हानि पहुंचाने का प्रयास करते रहे हैं। इसके अतिरिक्त गौकशी माफिया पर भी सख्त नियंत्रण और कार्यवाही की आवश्यकता है जो कि बेखौफ होकर हमारे गांवो, कस्बों और शहरों से हमारी गाय, भैंसो, भेड़, बकरियों को उठा कर ले जाते हैं और पीछा करने वाले लोगों व पुलिस पार्टियों पर बेखौफ होकर हमला करते हैं।
इसी कड़ी में हाल फिलहाल में प्रदेश के अनेकों विधायकों को माफिया जगत से मिलने वाली धमकियां इस बात को दर्शाती हैं कि अपराध जगत के आकाओं को कानून व्यवस्था व पुलिस का कोई खौफ नहीं है जो दुर्भाग्यपूर्ण है और इस संदर्भ में तुरंत सख्त से सख्त कार्यवाही की आवश्यकता है।