साउथ ईस्ट एशियन गेम्स कमेटी ने कार्यकुशलता के लिए अमित स्वामी को किया सम्मानित !

रेवाड़ी : वियतनाम के हनोई शहर में 12 मई से 23 मई तक आयोजित हुई साउथ ईस्ट एशियन गेम्स की कार्यकारिणी समिति ने एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी को एक विशेष प्रशंसा-पत्र भेंट करके सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि अमित स्वामी तकनीकी से नियमित रूप से आॅनलाइन से प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में अपना सहयोग देते रहे हैं। अमित स्वामी ने कहा कि साउथ ईस्ट एशियन गेम्स कार्यकारिाणी द्वारा दिया गया यह सम्मान विशेष भाव रखेगा।
प्रतियोगिता में वियतनाम प्रथम, थाईलैंड द्वितीय, इंडोनेशिया तृतीय, फिलीपिंस चतुर्थ स्थान पर रहे। इस 31वें साउथ ईस्ट एशियन गेम्स का आयोजन एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन द्वारा करवाया गया था जिसमें दुनिया भर के खेल प्रेमियों एवं विभूतियों ने भाग लिया। अमित स्वामी को मिले इस सम्मान से जिम एसोसियेशन रेवाड़ी की ओर से श्री विजय शर्मा ‘दारा‘ एवं प्रिंस ग्रोवर, कानोड गेट ट्रेडर्स एसोसियेशन की ओर श्री सुरेश शर्मा निरंजन,, ब्रास मार्किट ट्रेडर्स एसोसियेशन की ओर से नीरज गुप्ता, आॅटो मार्किट यूनियन की ओर से ईश्वर सोनी, स्वर्णकार सभा की ओर से नीरज सोनी, गुरूद्वारा सभा की ओर से सरदार बलजीत सिंह, बजाजा बाजार की ओर से दीपेश भार्गव, सर्राफा बाजार, किराना बाजार, गुड बाजार की ओर से श्री सुरेश चंद जैन, रेवाड़ी चैम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से श्री एस.एन.शर्मा, जिला बार एसोसियेशन की ओर से प्रधान शमशेर सिंह, भाजपा नेता अरविंद यादव, रेलवे रोड एसोसियेशन की ओर से मनीष चराया, इंडियन मैडिकल एसोसियेशन की ओर से एन.एस.यादव बाल रोग चिकित्सक, बारा पत्थर भैरूं मंदिर के संचालक श्री हंसराज खंडूजा ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व बधाईयां अमित स्वामी को प्रेषित की।