गुरुग्राम विश्वविद्यालय के छात्र भर सकेंगे उड़ान, विश्वविद्यालय में जल्द शुरू होंगे एविएशन कोर्सेज

-गुरुग्राम विश्वविद्यालय का इन्द्रप्रस्थ ग्रुप (श्री भगवान सिंह एजुकेशनल सोसाइटी) के साथ एमओयू
-रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना एवं छात्रों को रोजगार के लिए सक्षम बनाना, गुरुग्राम विवि का प्रमुख लक्ष्य : प्रो. दिनेश कुमार
गुरुग्राम : एविएशन इंडस्ट्री की बढ़ती लोकप्रियता एवं रोजगार की असीम संभावनाओं को देखते हुए गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने इन्द्रप्रस्थ ग्रुप (श्री भगवान सिंह एजुकेशनल सोसाइटी) के साथ एक एमओयू साइन किया । जीयू की तरफ से माननीय कुलपति प्रो. दिनेश कुमार और श्री भगवान सिंह एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से अध्यक्ष, मि. एस. राम ओला ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए । जिसमें विमान रखरखाव,विमानन प्रबंधन और संबंधित क्षेत्रों पर विशेष जोर देने के साथ विमानन क्षेत्र में उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले जनशक्ति को बढ़ावा देने और एक केंद्र के रूप में विकसित करने की बात कही गई है। इस एमओयू के तहत विमानन के क्षेत्र में रूचि रखने वाले जीयू के छात्रों के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 77 में स्थित SBSES के परिसर में गुरुग्राम विश्वविद्यालय का एक ऑफ साइट परिसर खोला जाएगा । SBSES में खोले गए गुरुग्राम विश्वविद्यालय के इस ऑफ साइट परिसर में विवि. के छात्र एविएशन क्षेत्र से संबंधित बैचलर ऑफ साइंस (एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग), मास्टर ऑफ साइंस (एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग), बैचलर ऑफ साइंस (एविएशन), मास्टर ऑफ साइंस (एविएशन), बीबीए (एविएशन), एमबीए (एविएशन), बी टेक (ड्रोन्स), बी टेक (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) आदि कोर्स कर सकेंगे । आवश्यकतानुसार समय समय पर इन कोर्सो को शुरू किया जाएगा । गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने यह पहल सावर्जनिक एवं निजी साझेदारी ( पीपीपी) मॉडल के तहत की है । दोनों संस्थान अपने यहां के इंजीनियरों, वैज्ञानिकों, रिसर्च फेलो, संकाय सदस्यों और छात्रों के बीच बातचीत को प्रोत्साहित करेंगे।
इस करार के तहत SBSES के परिसर में GU और उसके संबद्ध संस्थानों के छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण और नौकरी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । SBSES के पास उपलब्ध एविएशन क्षेत्र से संबधित विभिन सुविधाएं जैसे कि एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, सिविल एयरक्राफ्ट, क्लासरूम, प्लेग्राउंड, लैब, पुस्तकालय का भी गुरुग्राम विवि. के छात्र लाभ उठा पाएंगे ।
SBSES जीयू के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए GU के ऑफ-साइट केंद्र को चलाएगा। SBSES के परिसर में प्रवेश, शिक्षाविदों, प्रशिक्षण (सिद्धांत + व्यावहारिक), परीक्षाओं, प्रमाणन और अन्य सभी गतिविधियों के लिए GU के मानकों को बनाए रखेगा। इस एमओयू के तहत प्रतिनियुक्ति के माध्यम से कर्मियों का आदान-प्रदान, संयुक्त सम्मेलनों और संगोष्ठियों का आयोजन भी सम्मिलत है। इस मौके पर गुरुग्राम विवि के कुलपति दिनेश कुमार जी ने कहा कि शिक्षा को रोजगार के साथ जोड़ने की जरुरत है।छात्रों के विकास का आधार मानवीय होना चाहिए अगर मानवीय क्षमता में वृद्धि नहीं होगी और कौशलयुक्त श्रमशक्ति उपलब्ध नहीं होगी, ऐसे में देश का आर्थिक विकास स्थायी रूप नहीं ले सकता,आगे माननीय कुलपति दिनेश कुमार ने कहा कि रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना और छात्रों को रोजगार के लिए सक्षम बनाना, गुरुग्राम विवि का प्रमुख लक्ष्य है इसलिए हमनें अपने यहां ऐसे कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है जिसमें डिग्री के साथ कौशल का प्रशिक्षण भी मिले और छात्र अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बन सके। इस अवसर पर प्रो.एम. एस तुरान , डॉ. सुमन वशिष्ठ, डॉ. राकेश योगी, डॉ. अशोक खन्ना, डॉ. नवीन गोयल, डॉ. विजय मेहता समेत अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे |