मजबूत समाज की ओर सधा प्रयास: संघ सद्भावना बैठकें

-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित सद्भावना बैठक का आयोजन ओल्ड रेलवे रोड स्थित सत्व टावर में हुआ
-इस कार्यक्रम में शहर की प्रमुख 36 बिरादरियों के प्रधान एवं अन्य प्रतिष्ठित महानुभाव, नव संप्रदायों के प्रमुख कार्यकर्ता तथा गुरुग्राम में बसे विभिन्न प्रादेशिक संगठनों के प्रधान भी पहुंचे
गुरुग्राम : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र संघ चालक श्री पवन जिंदल ने मुख्य वक्ता के नाते बोलते हुए कहा, भारत को संगठित और श्रेष्ठ बनने के लिए जरूरी है समाज के विभिन्न समूह आपस में संवाद स्थापित करें, हिंदू समाज की समस्त समस्याएं सब की सांझी हैं हमें मिल बैठकर उनका समाधान निकालना होगा खंड-खंड या छोटे-छोटे प्रयासों से परिणाम देर से आएंगे सभी बिरादरियों, नव संप्रदायों को अपनी सभाओं में भारत के सर्वसम्मत विषयों पर चर्चा करनी चाहिए जैसे महिलाओं की शिक्षा दहेज प्रथा, नशे की लत, नागरिक कर्तव्य, विकसित नवभारत, बच्चों में भारतीय संस्कृति आदि कार्यक्रम में शहर भर से सभी बिरादरियों की उपस्थिति रही, बिरादरियों में गौतम, पाल, बघेल ,वैश्य राजपूत ,पंजाबी गुर्जर ,ब्राह्मण ,सैन सैनी ,जाट ,गाड़िया लोहार, वाल्मीकि धोबी ,धानक, सारस्वत, जांगड़ा, जाटव ,कायस्थ, नाथ ,जोगी ,कबीर यादव ,तेली आदि बिरादरियों के प्रमुख पहुंचे।
कार्यक्रम में श्री ओपी कायत, योगेश सारवन, सुशील सौदा, नत्थू सरपंच, सर्वेश कुमार हंस, मोहर सिंह बघेल, दिलीप साहनी राजेंद्र सिंह खरेरा , जग्गी राम चौहान, सतीश सांखला, राम रतन गौतम, मंगल सैन शम्मी अहलावत, एसपी सारस्वत, राजेश सारस्वत, मनोज प्रजापत सुनील कथूरिया ,रामलाल ग्रोवर, कांता सेन बलजीत सेन, राजेंद्र राघव, सुंदर दास अग्रवाल, शशिकांत शर्मा, सुरेंद्र राठौर पुष्पा जांगिड़, सौम्या जांगिड़ सरदार जवाहर सिंह, विशंभर प्रधान, मनीष पांडे उपस्थित रहे।
नव संप्रदायों में आर्य समाज से कन्हैया लाल आर्य, अशोक आर्य, धर्मेंद्र बजाज चिन्मय मिशन से अमिताभ नांगिया, सोम ओबेरॉय आर्ट ऑफ लिविंग से अजय चावला, दिव्य ज्योति जागृति संगठन से अरुण अग्रवाल, ए के गर्ग ईश्वर दयाल गर्ग श्री आनंदपुर कुटिया से परविंदर कुमार श्री रामचंद्र मिशन से अनुज सेतिया, विपरणा भारद्वाज के साथ-साथ राजवीर, नरेश, गुंजन मेहता, दीपक मेहता ब्रह्मकुमारी आश्रम से सिस्टर उर्मिल सिस्टर आरती डेरा सच्चा सौदा से मास्टर मनोज कुमार और श्यामसुंदर इंसा सावन कृपाल आश्रम से डीसी आहूजा, मीनाक्षी मुंजाल, दधिचि देहदान समिति से प्रवीण फौगाट,हरीश कुमार,राजेंद्र सिंह गायत्री परिवार से डॉक्टर अनिल मिश्रा कृष्ण कृपा परिवार से गोविंद लाल आहूजा, पंकज पाठक, ओपी नरूला राजकुमार मेवात मित्र मंडल से हरीश निझावन पहुंचे।
शहर में कार्य कर रहे प्रादेशिक संगठनों के कार्यकर्ता भी बैठक में उपस्थित रहे कश्मीरी समाज के सिवान जी सुल्तान कमल केसवानी पूर्व IG , दादा लीलाराम केसवानी पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति से श्री प्रकाश राय, संत कुमार और मंजय कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक और विभाग सद्भावना प्रमुख डॉ अशोक दिवाकर ने प्रस्तावना में सद्भावना बैठकों की सार्थकता पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि सभी जाति बिरादरियां और नव संप्रदाय एक दूसरे के प्रति समग्र कल्याण का भाव रखेंगे तो समाज में समरसता आएगी तथा हिंदुत्व का भाव जागेगा सद्भावना बैठकें एक प्लेटफार्म है जहां विभिन्न बिरादरियां मत पंथ समाज कथावाचक आपस में बैठकर संवाद करते हैं और एक दूसरे के गुणों को ग्रहण करते हुए हिंदू समाज की कुरीतियों को दूर करने का सामूहिक प्रयास करते हैं।
कार्यक्रम में बोलते हुए कन्हैया लाल आर्य ने कहा कि हिंदू समाज अपने दुश्मनों को पहचाने और साथ बैठकर कमियों को दूर करने का मार्ग तलाश करें। नत्थू सिंह सरपंच ने सम गोत्री विवाह का विरोध करते हुए कहा की विवाह देरी से नहीं हो और माता-पिता की सहमति से हो तो अच्छा है ब्रह्मकुमारी सिस्टर उर्मिला ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि परिवार ही संस्कार केंद्र बने शशिकांत शर्मा ने सद्भावना बैठक को सार्थक बताते हुए कहा कि हिंदू समाज श्रेष्ठ कार्यों को अलग-अलग होकर न करें संगठित होकर करें। इस बैठक में अमिताभ नांगिया डीसी आहूजा और अरुण अग्रवाल, पुष्पा जांगिड़ अनुज सेतिया प्रवीण फोगाट अनिल मिश्रा आदि ने भी परामर्श दिए कि हम सब सामाजिक सद्भावना को और कैसे बढ़ा सकते हैं।
बैठक में महानगर संघचालक जगदीश ग्रोवर महानगर भाग संचालक वेद मंगला सह संघ चालक चिदामबर शर्मा विमल कटारा भागीरथ भारद्वाज नरेश शर्मा,सुरेंद्र सद्भावना कार्य सहसंयोजक,आर्य समाज के प्रधान ऋषि त्यागी जितेंद्र अरुण रावलाल सिंह का सहयोग रहा।
गुरुग्राम सद्भावना संयोजक डॉक्टर सतमन्यु ने सभी का धन्यवाद किया। सत्व टावर के स्वामी विनोद उप्पल जी का भी विशेष धन्यवाद किया गया जिन्होंने इस सद्भावना बैठक की पूरी व्यवस्था का बेहतरीन तरीके से संभाला। सभी ने एक सुर इस प्रकार की सद्भावना बैठकों के बार-बार किए जाने की बात कही और समाज परिवर्तन का संकल्प लिया।