अमित स्वामी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉडीबिल्डिंग क्षेत्र में ब्रांड एंबेसडर नियुक्त होने पर मनाया जश्न !

-उनके जन्म स्थान मोहल्ला कुंज गली में मनाई गई खुशियां
रेवाड़ी : मौहल्ला कुंज गली स्थित नीरज सोनी के कैंप ऑफिस में कुंज गली पंचायत क्लब द्वारा यंगमैन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित स्वामी का हार्दिक अभिनंदन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग फैडरेशन द्वारा अमित स्वामी को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने पर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री हंसराज जी खंडूजा, एवं श्री राजेंद्र जी पारीक ने अमित स्वामी को भगवा पटका पहनाया , स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा उनके यशस्वी भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्री गौरव हरित, सुरेंद्र कुमार जी शर्मा , श्री प्रकाश चंद जी सोनी, श्री अनिल कुमार रोहिल्ला, धु्रव शेखर, श्री कुलदीप जी, धर्मेंद्र जी सोनी, नरेश जी शर्मा, श्री प्रकाश चंद जी लहसुन वाले, चंद्रशेखर, श्री कमल किशोर जी पारीक, श्री ईश्वर सोनी , युद्धवीर सिंह, सूर्य शेखर एवं प्रधान स्वर्णकार बिरादरी एवं फाउंडर कमेटी मेंबर व्यापार मंडल श्री नीरज सोनी सहित मोहल्ला कुंज गली के अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मौहल्ला कुंज गली में स्थित धौला कुआं चौक पर आए दिन एवं पार्किंग के कारण जाम लग जाता है इसके लिए यह विचार विमर्श हुआ कि अपने इलाके के एस.एच.ओ एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को इसके लिए ज्ञापन दिया जाएगा और मेन रास्ते पर अतिक्रमण ना हो सभी के वाहन आराम से आ जा सके इसके लिए धौला कुआं चौक पर बोर्ड लगाए जाएंगे जिससे लोग जागरूक होंगे इसके अतिरिक्त लोगों से अपील की गई अपने मोहल्ले को साफ सुथरा रखें सड़कों पर वाहन खड़े ना करें सड़कों पर कूड़ा ना डालें। कुंज गली पंचायत क्लब का यह प्रयास है कि हम अपने मोहल्ले को साफ सुथरा आदर्श मोहल्ला बनाएं। इस अवसर पर अमित स्वामी ने मौहल्ला कुंज गली पंचायत क्लब का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका जन्म इसी मोहल्ले में हुआ है और वह यहीं पले बढ़े हैं। मोहल्ला कुंज गली का विकास एवं इसकी समस्याओं को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।