डहीना में श्रीमद् भगवत सेवा आश्रम व स्व. श्री गणेशीलाल गौशाला का शिलान्यास 22 अप्रैल 2022 को
रेवाड़ी : ब्रहमकालीन परमश्री स्वामी शरणानन्द जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर ग्राम डहीना निवासी हरचंद सुपौत्र स्व. प्रभूदयाल खाति द्वारा पैतृक सम्पत्ति ना लेने के वचन के तहत अपने खुद के आर्थिक वहन से आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को ब्रहमकालीन परमश्री स्वामी शरणानन्द जी महाराज की स्मृति में अपने गांव डहीना में श्रीमद् भगवत सेवा आश्रम और अपने परदादा श्री गणेशीलाल की स्मृति में उनके नाम पर गौशाला का शिलान्यास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एशियन बॉडी बिल्डिंग व फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी अभयदेव महंत महाराज दडौली आश्रम करेंगे। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि विजय शर्मा ‘दारा, महासचिव जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी व विशिष्ठ अतिथि सतीश खोला, जैनाबाद प्रदेशाध्यक्ष सेवा प्रकोष्ठ भाजपा-हरियाणा, पूर्व सरपंच विरेन्द्र सिंह सुपौत्र श्री देवकरण बांडा पूर्व स्वतंत्रता सेनानी, मंजीत यादव मैनेजर सुपौत्र स्व. डी.आई.जी. आर.के.यादव व अजीत सिंह जेलदार होंगे।
कार्यक्रम गुरु माँ अशर्फी देवी के आशीर्वाद से सम्पन्न होगा। हवन यज्ञ प्रातः 8ः15 बजे आरम्भ होगा तथा प्रीतिभोज सायं 7ः15 बजे प्रारम्भ किया जायेगा।