फरीदाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा दो लाख रुपये का इनामी बदमाश कुलभूषण उर्फ कुल्लू
-फ्रैक्चर गैगं का सरगना कुलभूषण चल रहा था फरार
फरीदाबाद : दो लाख रुपये के इनामी बदमाश कुलभूषण उर्फ कुल्लू को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी विमल कुमार और उनकी टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गांव नचौली निवासी कुल्लू के पैर में दो गोलियां लगी हैं। उसे बादशाह खान अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है।
यह मुठभेड़ सूरजकुंड थाना क्षेत्र में कांत एन्क्लेव के पास हुई। 23 फरवरी को वर्ल्ड स्ट्रीट पर गांव भैंसरावली निवासी अन्नी की गोलियाें से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कुल्लू मुख्य आरोपि है। उसके बाकी साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कुल्लू पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। 9 सितंबर को गांव नचौली निवासी अनीष उर्फ अन्नू की चार युवकों ने डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। क्राइम ब्रांच सूत्रों की मानें तो अन्नू कुलभूषण का भतीजा लगता था। इस मामले से कुल्लू बेहद विचलित था। वह बदला लेने के इरादे से ईको स्पोर्ट्स कार में फरीदाबाद आ रहा था। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस टीम ने दिल्ली से ही उसका पीछा शुरू कर दिया। वहीं शहर की मुख्य सीमा में नाकाबंदी करा दी। नाकाबंदी देखते हुए कुल्लू ने कार कांत एन्क्लेव की तरफ मोड़ दी। वहां पुलिस टीम ने उसे घेरने का प्रयास किया तो उसने पुलिस की कार में सीधी टक्कर मारी। साथ ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में गोलियाां चलाईं। दो गोलियां उसके पैर में लगीं। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया। मुठभेड़ की सूचना के बाद सीन आफ क्राइम टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने बताया कि कुलभूषण काफी समय से चकमा दे रहा था। इस मामले में क्राइम ब्रांच का प्रयास सराहनीय है।