विधायक सत्यप्रकाश जरावता से लगाई गुहार !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : दक्षिण हरियाणा विद्युत वितरण निगम सबडिवीजन फरुखनगर में कार्यरत 13 मीटर रीडर कच्चे कर्मचारियों को ठेकेदार ने हटा दिया है जिससे उनका घर पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उपरोक्त कर्मचारियों की पैरवी के लिए प्रमुख समाज सेवी बालकिशन यादव ने पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता से गुहार लगाई है। बालकिशन यादव का कहना है कि इलाके के 13 बच्चों को हटाया गया है जिसे वह सहन नहीं करेंगे रोजगार उनकी प्रमुखता में शामिल है। जिस ठेकेदार ने इनको हटाया है या तो वह इन्हें वापस काम पर ले वरना उनके हक की लड़ाई के लिए प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन सब यूनिट प्रधान कृष्ण यादव ने बताया कि ई बिलिंग एचसीएल कंपनी ने अपनी हठधर्मिता के चलते सूरत सिंह, कुलदीप सिंह, कमल, साहिल, आकाश, परवीन, मुकेश, जय भगवान, सतीश, अमित, मनोज, पवन एवं ललित को नौकरी से हटा कर घर बैठा दिया है जबकि वह पिछले 5 वर्षों से मीटर रीडर बतौर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2 वर्ष पूर्व भी कंपनी ने अपनी मनमर्जी चलाते हुए उन्हें हटा दिया था तब भी यूनियन के सामने कंपनी को झुकना पड़ा था और कंपनी ने वापस उन्हें काम पर लगा लिया था। एक बार फिर कम्पनी ने कर्मचारियों के वेतन मे कटौती कर कहा कि कंपनी जितना वेतन देगी उतने पैसे मे ही काम करना पड़ेगा अन्यथा काम छोड़ दो। जिस पर कर्मचारियों ने उसका विरोध किया विरोध करने पर कंपनी ने हटा दिया और उनकी जगह नए लड़कों को ले लिया जोकि सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने उपरोक्त 13 लड़कों को वापस नहीं लिया तो वर्कर यूनियन आंदोलन करेगी और उन्हें उनका रोजगार वापिस दिलाएगी।