गुरुग्राम शहर की समस्याओं का नहीं हो रहा है समाधान : आशीष दुआ

गुरुग्राम : शहरी क्षेत्र में जनसमस्याओं का बोलबाला रहा है। बढ़ता प्रदूषण भी शहरवासियों को परेशान कर रहा है। जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार भी शिकायतें करने के बावजूद समाधान नहीं करा पा रही हैं। उक्त आरोप डूण्डाहेड़ा क्षेत्र के प्रबुद्ध समाजसेवी गगन यादव द्वारा सोमवार को सिविल लाईन क्षेत्र में आयोजित प्रैसवार्ता में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव आशीष दुआ ने लगाए।
दुआ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गुडग़ांव का नाम गुरुग्राम तो अवश्य कर दिया है, लेकिन शहरी क्षेत्र में जनसमस्याएं जस की तस हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर मांग की थी कि बंधवाड़ी ट्रीटमेंट प्लांट में अव्यवस्था का बोलबाला है। कूड़े का पहाड़ बनकर रह गया है जो प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रहा है। लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। सॉलिड वेस्ट एक ऐसी विकराल समस्या बन चुकी है जो गुडग़ांववासियों के स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है। शहरवासियों को जहरीली हवा में सांस लेने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। समय रहते कार्यवाही करने की जरुरत है लेकिन इस ओर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है। उनका कहना है कि इसी प्रकार की मांग उन्होंने स्थानीय विधायक सुधीर सिंगला, बादशाहपुर विधानसभा के विधायक राकेश दौलताबाद, पटौदी विधानसभा के विधायक सत्यप्रकाश जरावता व सोहना विधानसभा के विधायक संजय सिंह से भी की जा चुकी हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। दिल्ली कांग्रेस कमेटी के डा. नरेश कुमार, मोहम्मद इस्माईल आदि भी मौजूद रहे।