अमित स्वामी ने उठाई बावल में डोमैस्टिक एयरपोर्ट की मांग !
-केन्द्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र
रेवाड़ी : यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रेवाड़ी चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स एवं इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष अमित स्वामी ने बावल में डोमैस्टिक एयरपोर्ट निर्माण हेतु केन्द्र सरकार के नागरिक एवं उड्डयन मंत्री श्री ज्योदित्यराधे सिंधिया को बावल में डोमैस्टिक एयरपोर्ट के निर्माण के लिए पत्र लिख कर मांग की है कि केन्द्रीय सरकार की रीजनल कनैक्टिविटी स्कीम के तहत बावल में एक डोमैस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण किया जावे क्योंकि बावल, दिल्ली एवं जयपुर के बीच का मध्य बिन्दु है और डोमैस्टिक एयरपोर्ट के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। साथ ही बावल एक इंडिस्ट्रयल हब है जो कि मानेसर-धारूहेड़ा-भिवाड़ी- रेवाड़ी-खुशखेड़ा-नीमराणा-शाहजहांपुर आदि इंडस्ट्रिल टाऊन्स से जुड़ा हुआ है। इसके अतिरिक्त अहीरवाल में कोई भी डोमैस्टिक एयरपोर्ट नही है। वैसे तो पूर्व में बावल के साथ लगते कोटकासिम के लिए एयरपोर्ट की प्रस्तावना की गई थी परन्तु अब वह प्रोजैक्ट ठंडे बस्ते में जा चुका है और ना ही कोटकासिम में कोई इंडस्ट्रीज है। वहीं बावल में 3600 एकड़ में बनने वाला लोजिस्टिक हब अब नांगल चैधरी के विधायक राव अभय सिंह के प्रयासों से नांगल चैधरी शिफट किया जा चुका है। इसलिए सरकार नये सिरे से बावल में डोमैस्टिक एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जमीन एक्वायर करे और जमीन मालिकों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा दे।
अमित स्वामी ने कहा कि अगर बावल में डोमैस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण होता है तो इलाके की तरक्की में नये आयाम स्थापित होंगे। लोगों को रोजगार के अपार अवसर मिलेंगे। अमित स्वामी ने पत्र की कापी मुख्यमंत्री हरियाणा को भी प्रेषित की है व कहा है कि अपनी इस मांग को लेकर वे एक शिष्टमंडल के साथ स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह से भी भेंट करेंगे।