मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने किया हर-हित स्टोर का उदघाटन !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने 17 अक्टूबर को हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर में हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं बादशाहपुर विधायक राकेश दौलताबाद व पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता की अध्यक्षता में हर-हित स्टोर का फीता काटकर उदघाटन किया। इससे पूर्व फर्रुखनगर क्षेत्र किसान नेता राव मानसिंह, नरेश शर्मा, हार्डवेयर यूनियन के चेयरमैन अशोक बंसल, कैप्टन ओमप्रकाश यादव, नपा उपाध्यक्षा जयंती चौधरी, सुखबीर थानेदार, नवीन फौजी, अधिवक्ता संदीप यादव आदि ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर का पुष्प गुच्छ देकर व पगडी पहना कर स्वागत किया और फर्रुखनगर के प्रस्तावित उप मंडल सहित 11 मांगों से सुसज्जित मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि फर्रुखनगर के लोगों द्वारा जो मांगे दी है वह सभी स्वीकृत कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने कहा कि आज हरियाणा के सिरसा जिले को छोड कर 21 जिलों में एक साथ 71 हर-हित स्टोरों का सुल्तानपुर झील स्थित रोजी पैलीकन से विडियों कॉनफ्रेंस द्वारा किया जाना है। एक हर हित स्टोर का शुभारम्भ फर्रुखनगर में उन्होंने फीता काट कर किया है। इन हर हित स्टोरों के खोलने का मुख्य उदेश्य दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली जरुरत की चीजे गांव में सस्ती और अच्छी क्वालटी की खाद्य सामग्री मुहिया कराना है। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहिया होंगे। परियोजना के अंर्तगत प्रदेश भर में 2 हजार हर हित स्टोर खोले जाऐंगे। उनमें से 1500 ग्रामीण इलाके व 500 शहरी क्षेत्र में खोलने की योजना है। हर हित स्टोर पर प्रति दिन की आवश्यकता का किरयाने का सामान उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। जिसमें सहकारी कॉपरेटिव संस्थाओं अथवा संगठनों जैसे नैफड, हैफड, वीटा आदि , एसपीओकम्पनियों तथा एमएसएमई इकाईयों के उत्पाद शामिल होंगे। ग्रामीणों द्वारा सीएम को सौंपे गए मांग पत्र में स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा देकर गुरुग्राम जिले का पांचवा उप मंडल घोषित प्रस्तावित है। लेकिन अभी तक यहां एसडीएम व स्टाफ के बैठने की व्यवस्था नहीं की गई है।
फर्रुखनगर वायां खेडा खुर्रमपुर- पटौदी , फर्रुखनगर वायां डाबोदा जाटौला — पटौदी तथा फर्रुखनगर वायां जमालपुर — पंचगांव और फर्रुखनगर वायां खेडा झांझरौला खेडा —एम्स बाढ़सा के बीच गुरुगमन बस सेवा चलाई जाये।, फर्रुखनगर थाना क्षेत्र के बिरहेडा मोड पर पुलिस चौकी बनाई जाये ताकि बढ़ते क्राईम, पशु चोरी व अन्य वारदातों पर रोक लगाई जा सके। फर्रुखनगर थाने से गांव 10 से 20 किलो मीटर की दूरी पर है। जब तक पुलिस पहुंचती है तब तक अपराधी अपराध करके फरार हो जाते है। , थाना फर्रुखनगर का भवन, रिहायसी भवन काफी जर्जर हो चुके है। पुलिस विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इन्हे खतरनाक और जर्जर घोषित किया जा चुका फर्रुखनगर के बिजली दफतर भवन, रिहायसी भवन काफी जर्जर हो चुके है। बिजली विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इन्हे खतरनाक और जर्जर घोषित किया जा चुका । कृपा करके थाने का नया भवन बनाये जाये ताकि कोई दुर्घटना घटित ना हो सके। , फर्रुखनगर के संत कबीर बस्ती धानक मोहल्ला जो वार्ड 2,3,5 विभाजीत है। अनुसुचित जाति मौहल्ला है। जिसमें संकीर्ण गलियां होने के कारण अभी तक सिवरेज लाईन व कुछ गलियों में पेयजल की लाईन अभी तक नहीं बिछाई गई है। बार बार शिकायतों के बाद भी अनुसुचित जाति के लोग सरकार की योजनाओं से वंचित है।, सरकार की योजना के तहत वार्ड एक में नगरपालिका सदन द्वारा पूर्ण बहुमत से महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से थाना फर्रुखनगर के सामने चौपाल बनाने का प्रस्ताव पास है तथा डी प्लान के तहत 9 लाख रुपए की विकास राशि स्वीकृत है। लेकिन अभी तक धरातल पर कोई कार्य शुरु नहीं हुआ। आप से अनुरोध है कि महाराजा दक्ष प्रजापति चौपाल का शिलान्यास करवा कर निर्माण अति शिघ्र करवा कर उदघाटन किया जाए ।