नगर निगम वार्ड 34 के उप चुनाव में रमा रानी राठी के समर्थन में आया हर वर्ग
-पूर्व पार्षद स्वर्गीय श्री राठी के विकास कार्यों का श्रीमती राठी को मिल रहा श्रेय
गुरुग्राम : नगर निगम वार्ड 34 में हो रहे उनचुनावों में भाजपा प्रत्याशी रमा रानी राठी ने कहा कि जनता के साथ और विश्वास से उन्हें विजयश्री मिलना तय हो चुका है| उनकी जनसभाओं में उमड़ रहा जन सैलाब इस बात का प्रयाप्त सबूत है कि उनके पति श्री राठी ने और उन्होंने मिलकर सदैव क्षेत्र के विकास के मार्ग को प्रशस्त किया है | यही कारण है कि आज उनके पक्ष में एकतरफा माहौल बन चुका है और लोग दिल से उन्हें पूरा समर्थन दे रहे है । सोमवार को श्रीमती राठी अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान डीएलएफ फेज दो के जे ब्लॉक में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रही थी | इस सभा में लोग काफी संख्या में पहुंचे और श्रीमती राठी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया | यहाँ भी लोगों ने बेबाक कहा कि स्वर्गीय श्री आरएस राठी के सहयोग ओर समर्पण को जनता भूल नहीं सकती और उन्हें पूरी उम्मीद है कि श्रीमती राठी श्री राठी के सपनो को पूरा करेंगी |
इसके बाद श्रीमती राठी ने अपने समर्थको के साथ सेक्टर 27 , 28 और सरस्वती विहार में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर लोगों से सीधा संवाद किया| उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा पिछले साढ़े तीन सालों में कराये गए विकास कार्य किसी से छिपे नहीं है ओर मौका मिला तो आगे भी वे इस क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करती रहेंगी | उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी मतदाता तीन अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भाजपा के पक्ष में अपना मतदान कर कमल का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाये|
इससे पूर्व श्रीमती राठी ने डीएलएफ फेज दो के के ब्लॉक के सामुदायिक भवन में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह स्वयं 2011 से 2017 तक पार्षद रही है और नगर निगम से कार्य कराने का अनुभव है और वे आगे भी इसी तरह कार्य करती रहेंगी। श्रीमती राठी ने एसेल टावर में भी लोगों से भी संपर्क कर उनसे संवाद किया जिसमे लोगों ने उन्हें पूर्ण बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया और कहा कि उनके मुकाबले कोई अन्य उम्मीदवार मैदान में नहीं है जो विकास कार्य करा सके|
इस दौरान उनके साथ सूरजपाल अम्मू, बीजेपी नेता अनिल यादव, विजय भारद्वाज, धर्मपाल शर्मा, वीएस राणा, जोगिंदर सिंह, टीएन कॉल, शिव शंकर राय, आरसी ग्रोवर, विनोद त्याल, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।