कराटे प्रतियोगिता में खिलाडियों ने झटके पदक !
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : 29 अगस्त को झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में नॉर्थ इंडिया धमिका काई कराटे प्रतियोगिता देवकरण धर्मशाला में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें गुरुग्राम जिले से कराटे प्लेनेट के 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए।
यह जानकारी गुरुग्राम जिले के स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के प्रधान सिहान राजू किडवाल ने दी। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम से खिलाड़ियों ने हर वर्ग में भाग लिया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के गौरव हैं, जो हमारे देश का नाम देश विदेश में परचम लहराकर हमारा सिर फक्र से ऊंचा करेंगे। हमें गर्व है कि यह बच्चे आगे जाकर और मेहनत करें और देश का नाम रोशन करें सभी खिलाड़ियों को कहा कि खिलाड़ी हमारे देश के भविष्य हैं, और यह खिलाड़ी हमारे देश और शहर का नाम विदेश में परचम लहरा कर ऊंचा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कराटे प्लेनेट की टीम के कोच पवन सोनी ने टीम का मनोबल बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी राजीव मुंदलिया 10 वर्ष मे, सरगम 7 वर्ष, यसवर्धन 8 वर्ष में स्वर्ण पदक हासिल किया। और लक्षु 13 वर्ष, प्रांजय विशिष्ट 13 वर्ष, पारुल वशिष्ट 12 वर्ष, युवराज 13 वर्ष, टीकम 13 वर्ष, कुणाल 13 वर्ष, ने रजत पदक हासिल किया। गरिमा 7 वर्ष, समर्थ प्रताप 11 वर्ष ,प्रीतम 12 वर्ष,मृत्युंजय 8 वर्ष, होमी 8 वर्ष, माधवी 10 वर्ष, आरोही 6 वर्ष, प्रतीक 14 वर्ष, अरनव 8 वर्ष, विशाल , अक्षय ने कांस्य पदक हासिल किया। सभी खिलाड़ियों के पहुंचने पर कोच पवन सोनी, गौरव धवन, मानसिंह धवन, अजय, दुर्गेश ने बधाईयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।