त्याग ही प्रेम का दूसरा रूप है : मंहत साधना दास

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : बिना प्रेम के कोई भी त्याग सम्भव ही नही…..वास्तविक प्रेम और लगन ही किसी भी प्रकार की साधना में आनन्द और शान्ति की अनुभूतियों के साथ, हर कार्य को हर मंजिल को सहज सुगम भी बना देता है।
यह विचार महामण्डलेश्वर साधना दास ने सत्संग सभा में श्रद्वालुओं को साधुवाद देते हुए कहे । उन्होने कहा कि बिना प्रेम भाव के मात्र लोभवश की गयी तंत्र वाममार्गी साधनाऐ, सुविधाएं तो दे भी देवे मगर सुख शांति नहीं दे पाती है मनुष्य को…अन्त में वही सिद्धियाँ साधक को दास मृत्योपरांत अपने लोक में ले जाकर उन्हें अपना दास बना लेती है । परोपकारी भाव से व मोक्षगमन के इच्छुक साधना भजन करने वाले तपस्वियों के चरणों में और इर्दगिर्द परमात्मा सभी सिद्धियों को सेवा के लिऐ छोडे रखते है। सिद्धियाँ तपस्वियों की दास हुई निर्देश मात्र पर सभी कार्य करने को तत्पर रहा करती है।