प्राथमिक विद्यालय खुलने पर शिक्षकों में नया जोश : अमित भारद्वाज

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन गुरुग्राम के जिला प्रधान अमित भारद्वाज एवं जिला महा सचिव रणबीर सिंह के नेतृत्व में जिले के प्राथमिक अध्यापकों का ऑनलाइन सम्मेलन हुआ।इस बारे जिला प्रधान अमित भारद्वाज ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार 1 सितंबर से प्राथमिक विद्यालय कक्षा चौथी और पाँचवी के विद्यार्थियों के लिए खोले जा रहे हैं जिसके लिए शिक्षकों में एक चाव और उमंग है।सभी ने मिलकर चर्चा की कि सभी अध्यापक कोरोना सम्बंधित सभी निर्देशों का पालन करते हुए विद्यालय में बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए बच्चों के साथ खूब मेहनत कर के पीछे हुए बच्चों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने का प्रयास करेंगे।महिला विंग की जिला वरिष्ठ उप प्रधान वीरबाला ने बताया कि इस सम्मेलन में सभी शिक्षकों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।जिला वरिष्ठ उप प्रधान देवेन्द्र सांगवान ने बताया कि सम्मेलन में हर साथी ने अपनी परेशानी और सुझाव स्वतंत्र रूप से बताए। जिला उप प्रधान सुशीला कुमारी ने बताया कि पार्ट टाइम स्वीपर व मीड डे मील वर्कर्स को महीनों से तनख्वाह नही मिल रही है जिसका समाधान जल्दी करवाया जाएगा। वरिष्ठ अध्यापक एवं जिला उप प्रधान बलजीत यादव का कहना है कि ऐसा सम्मेलन हर माह हुआ करेगा ताकि हर प्राथमिक शिक्षक अपनी समस्या बता सके। जिला मुख्य सलाहकार कमल शर्मा एवं सलाकार तथा उप प्रधान सुनील अग्रवाल ने मीटिंग का संचालन किया एवं बताया कि पुरानी पेंशन बहाली,ट्रांसपोर्ट अलाउंस,टीचर्स वेलफेयर फण्ड,बच्चों के खाते खुलने में आ रही समस्या,ब्लॉक ईयर 2016-19 की पेंडिंग एलटीसी,एसीपी,गैर शैक्षणिक कार्यों सीनीयोरटी लिस्ट कैशलेस मेडिकल आदि अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई जिनका समाधान जल्दी ही उच्च अधिकारियों के संज्ञान में ला कर करवाया जाएगा। महामहिम राज्यपाल द्वारा अवार्डी वरिष्ठ शिक्षक सद्दीक अहमद ने अमूल्य विचार रखे और साथियों को अपने विद्यालय में और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस सम्मेलन में खण्ड फर्रुखनगर प्रधान अजय बेरी,सचिव अमिता वशिष्ठ,खण्ड गुरुग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह,सचिव आरती सैनी,खण्ड पटौदी प्रधान रेनू मेहरा,उप प्रधान कविता रानी,प्रैस प्रवक्ता आशु आहूजा,सुरेन्द्र ऑडिटर,सुमित्रा देवी,सीमा रानी,मीनाक्षी चौहान,मनोज कुमार,अशोक कुमार,सुनील कुमार आदि अनेक शिक्षकों ने भाग लिया।