ग्रामीण आंचल के छात्रों ने मारी बाजी !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। घोषित परिक्षा परिणामों में इस बार भी ग्रामीण आंचल के छात्रों ने बाजी मारी। बसतवैली स्कूल गढी हरसरू का बारहवीं का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा!
सुची रोहिल्ला सुपुत्री श्री संजय रोहिल्ला 97.6प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टापर रहीं! देव सिंह सुपुत्र श्री शेर सिंह 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे! सेजल भारद्वाज सुपुत्री श्री सुरेन्द्र शर्मा 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे! आर्यन जायसवाल सुपुत्र परमेश कुमार 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे! निशिता यादव सुपुत्री श्री विजय, रिन्जू कुमारी सुपुत्री श्री मनोज कुमार यश राठौर सुपुत्र श्री प्रमोद कुमार, अभय बालयान सुपुत्र श्री अरविंद कुमार, प्रेरणा सुपुत्री दारा सिंह ने इलाके का गौरव बढ़ाया है। इन सभी ने शानदार प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन किया!
यह जानकारी स्कूल के चेयरमैन श्री बाबूलाल र्शमा ने दी! परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा उन्हेने सभी बच्चो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।