खिलाड़ी प्रोत्साहन से बड़ी उपलब्धि अर्जित कर सकते है: अमित स्वामी

रेवाड़ी : एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिजीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक तथा यंगमैन एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने क्रासफिट जिम के संचालक प्रवीण यादव के सानिध्य में गुरूग्राम में आयोजित नार्थ इंडिया पावर लिफिटंग चैम्पियनशिप में भाग लेकर पदक जीतने वाले विजेता खिलाड़ियो को बधाई प्रेषित की है। ये सभी खिलाड़ी अमित स्वामी से भेंट करने उनके निवास पर पहुँचे और अमित स्वामी ने उन्हे शुभकामनाएं देते हुए उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी व कहा कि किसी भी खिलाडी को दिया गया प्रोत्साहन उसे जीवन में बड़ी से बड़ी उपलब्धि की ओर अग्रसर करता है।
अमित स्वामी ने सभी खिलाड़ियो को फूलमालाओं से सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल खेल भविष्य की कामना की। पदक जीतने वाले खिलाडी इस प्रकार रहे:- प्रवीण कुमार स्वर्ण पदक, हितेश कुमार स्वर्ण पदक, रमेश यादव स्वर्ण पदक, रवि यादव स्वर्ण पदक, प्रीति कुमारी स्वर्ण यादव, तुषार स्वर्ण पदक, प्रथम रजत पदक, निशांत रजत पदक, संदीप कांस्य पदक। प्रतियोगिता में टीम के साथ जीवन शर्मा भी खिलाडियो का मनोबल बढाने साथ गये थे। अमित स्वामी ने कहा कि निःसन्देह इन खिलाडियो ने अपनी उपलब्धियों से रेवाडी का नाम रोशन किया है।