सक्षम युवा का काम बहुत मेहनती : मास्टर सुरेंद्र चौहान

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मुख्य प्रभारी मास्टर सुरेंद्र चौहान ने सक्षम युवा के रूप मे अपनी सेवाएं दे रही जाटोली से युवा सक्षम रेखा रानी को कोरोना योद्या का सम्मान दे कर उनके द्वारा कोरोना मे घर घर जा कर किए गए कार्यो के लिए सम्मानित किया|
मास्टर सुरेंद्र ने बताया कि सक्षम युवा ने कोरोना काल मे भी बहुत अच्छा कार्य किया चाहे वो घर घर कैंप लगा कर फैमिली आई डी का हो या आयुष्मान कार्ड बनाने का हो| उन्होने बताया बताया कि इस श्रेणी मे काम करने वाले कर्मचारी भी बहुत मेहनत करते बेशक उनका मेहनताना कम ही क्यो ना हो|इस अवसर पर उनके साथ संस्था के स्टेट कनवीनर डॉ गौतम भी मौजूद रहे |