किन्नर से मांगी दो लाख रुपये की रंगदारी, गैंगस्टर कौशल पर आरोप !

गुरुग्राम : सोहना में रहने वाली एक किन्नर से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी पहले भी किन्नर के एक साथी से गोली मारकर लूटपाट कर चुका है। कई महीने इस मामले में जेल में रहने के बाद अब रिहा होने पर पीड़ित से रंगदारी मांगकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सोहना के वार्ड-21 निवासी किन्नर सीमा ने बताया कि उन्हें पहले से ही जानने वाला गांव राहड़ी निवासी अहमद उनसे दो लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। रुपये न देने पर गोली मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी अहमद नौ महीने पहले उनके साथी सफीक से गोली मारकर चेन लूट चुका है। इस मामले में जेल में रहने के बाद अब रिहा हुआ है तो उन्हें परेशान कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अहमद की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दबिश दी जा रही है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।