कोरोना की तीसरी लहर को रोकना आवश्यक है : डा. वी.के. गुप्ता

गुरुग्राम : विश्व प्रसिद्ध समाज सेवी संगठन महावीर इंटरनेशनल के गुरूग्राम शाखा ने आज कोविड-19 सहायक उपकरण बैंक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में मुख्य अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत डा. वी.के. गुप्ता ने कहा कि कोरोना की महामारी ने जनमानस को भयाक्रांत कर दिया है।
उन्होंने बताया कि आपकी सावधानी ही इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है। हम स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देशित उपायों को अपनाकर ही अपने को सुरक्षित रख सकते है। इसके लिए टीकाकरण, मास्क व सामाजिक दूरी का ध्यान रखे। डा. गुप्ता ने आगे बताया कि कोरोना से बचाव में होम्योपैथिक दवाए भी सहायक सिद्ध हुई है।
आयोजन की अध्यक्षा महावीर इंटरनेशनल की अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्षा वीरा हेमा जैन ने कहा कि सम्पूर्ण भारत में संस्था बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। उसी अनुरूप् संगठन के गुरूग्राम केन्द्र व उमंग वीरा केन्द्र भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है। इससे पूर्व गुरूग्राम केन्द्र के अध्यक्ष वीर अशोक जैन ने केन्द्र की भावी योजना की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी।
केन्द्र के सचिव वीर संदीप जैन ने उक्त बैंक के शुभारंभ के लिए स्टीम वैपोराईजर का वितरण आयोजन की अध्यक्षा व अन्य गणमान्य अतिथियों के हाथों से कराई। उन्होंने सभी विशिष्ठ अतिथियों, शिक्षिकाओं, सिलाई केन्द्र की प्रशिक्षुओं का स्वागत किया। केन्द्र के वित सचिव वीर विनय जैन ने सभी का आयोजन को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। इस अवसर पर रीजन-1 के सह सचिव व कोषाध्यक्ष वीर संजय जैन, गुरूग्राम वीरा केन्द्र की सह कोषाध्यक्ष वीरा मीना जैन, शशी जैन, नवीन जैन, स्कूूल की प्रधानाचार्य वीरा प्रभा जैन इत्यादि लोग उपस्थित थे।