उपभोक्ताओं को किया नि:शुल्क मास्क और सेनीटाईजर वितरण

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : न्यारा एनर्जी के विक्रेता प्रदेश महा मंडल प्रबंधक मनीष सिंह ने बुधवार को जिला गुरुग्राम के विभिन्न एस्सार पेट्रोल पम्पों पर पहुंच कर निरीक्षण किया और कोरोना काल में बेहतरीन उपभोक्ता सेवा प्रदान पर कार्यरत कर्मचारियों और संचालकों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। इस मौके पर उन्होंने पौधा रोपण किया और कर्मचारियों के अलावा पेट्रोल खरीदने पम्पों पर पहुंचे उपभोक्ताओं को नि:शुल्क मास्क और सेनीटाईजर भी वितरण तथा कोरोना काल में काल का ग्रास बने असंख्य लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण भी किया गया।
महा मंडल प्रबंधक मनीष सिंह व क्षेत्रीय प्रबंधक वानु वाधवा ने फर्रुखनगर के श्रीकृष्णा फिलिंग स्टेशन हेलीमंडी रोड पर उपभोक्ताओं से न्यारा एनर्जी द्वारा संचालित एस्सार पेट्रोल पम्पों पर दी जा रही सुविधाओं के बारे में विचार सांझा किए। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरन जो क्षति हुई है उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। इस वर्ष कोरोना के कारण भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में असंख्य लोगों को काल का ग्रास बनना पड़ा है। इस विपरीत हालत में भी कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की बाजी लगा कर लोगों की हर संभव मदद ही नहीं बल्कि पूरी निष्टा के साथ पेट्रोल पम्पों पर सेवा देकर एस्सार कम्पनी का नाम रोशन किया है। सभी कर्मचारी व संचालक बधाई के पात्र है। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारी अपनी अपनी उम्र के अनुसार प्रति वर्ष के हिसाब से एक एक पौधा लगाये और सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे वैकसीन लगाओं अभियान के तहत बिना किसी भय के जागरुकता का परिचय देते हुए वैकसीनेसन को बढ़ावा दो और सरकार की गाईड लाईन का अनुशरण करे। जिससे करोना का अंत संभव है। इस मौके पर संचालक वेद प्रकाश शर्मा, मुकेश यादव, प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, रवि कुमार, रमेश, कृष्ण, धर्मेंद्र, जयसिंह, दिनेश आदि मौजूद थे।