भट्टा व्यवसायी ने खुद को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या !
रेवाड़ी : शहर के मोहल्ला कुतुबपुर में मंगलवार दोपहर को भट्टा व्यवसायी 56 वर्षीय विक्रम सिंह यादव ने अपने घर में स्थित कार्यालय में खुद को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनके द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया। पुलिस को परिजनों ने एक सुसाइड नोट भी सौंपा है, जिसमें 6-7 लोगों के नाम हैं।
इसी के आधार पर पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले की गहनता से जांच की जा रही है। भट्टा व्यवसायी विक्रम सिंह का परिवार संयुक्त रूप से कुतुबपुर स्थित मकान में रहता है। उनके अलावा उनके दो भाई और पिता भी यही रहते हैं।
इन दिनों वे एक सोसायटी में भी रह रहे थे। पुलिस को दी शिकायत में उनके बेटे अंकुर राव ने बताया कि मंगलवार को वह काम पर चले गए थे। करीब साढ़े 11 बजे उनके पास घर से फोन आया, जिसमें उन्हें तत्काल घर पहुंचने काे कहा गया। इसके बाद जब वह घर पहुंचे तो देखा कि उनके पिता अपने कार्यालय में मृत हालत में पड़े हुए हैं।
रामपुरा थाना पुलिस ने मामले में उनके पुत्र की शिकायत पर शहर और करनावास गांव निवासी व्यक्ति सहित कुछ लोगों पर आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर ठेकेदार राव हुकम सिंह, मेडिकल स्टोर संचालक कृष्ण गोपाल, डॉक्टर रघुबीर, कालू डेयरी, राव हरेंद्र सिंह, राहुल किराना स्टोर आदि के नाम सामने आए हैं, जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।