डीटीपी बाठ को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल !

गुरुग्राम : बीते 10 जून को सेक्टर-77 में कोर्ट के स्टे ऑर्डर को नजरअंदाज कर तोड़फोड़ किए जाने के मामले में गुड़गांव के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल डीटीपी बाठ को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। भाजपा नेता अग्रवाल का कहना है कि जिला के माननीय उच्च न्यायालय एवं स्थानीय न्यायालय के आदेशों को लगातार ठेंगा दिखाते हुए मनमाने ढंग से कार्रवाई करने के लिए डीटीपी बाठ के खिलाफ कोर्ट खुलते ही अवमानना का केस दर्ज कराया जाएगा।
अग्रवाल ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि एक जिला स्तर का अधिकारी माननीय उच्च न्यायालय और जिला न्यायालय के आदेशों को भी ठेंगे पर रखकर काम कर रहा है। इतना ही नहीं इस अधिकारी ने जिला उपायुक्त से अनुमति लेते समय उनको व पुलिस कमिश्नर से पुलिस बल लेते समय उन्हें भी न्यायालय के आदेशों के प्रति अंधेरे में रखा तथा उनको भी गुमराह कर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी सरकार और प्रशासन इस अधिकारी की कोई जांच नहीं कर रहे। यह प्रवृति बहुत ही दुखद है।
उन्होंने कहा कि इस अधिकारी को शह एवं संरक्षण देने वाले लोग कौन-कौन हैं और किनके इशारे पर इसको इतनी हिम्मत मिल रही इसका भी खुलासा आने वाले समय में जल्द ही करेंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम शहर न तो किसी की बापौती है और यहां पर किसी को मनमाने ढंग अनुचित कार्य करने देंगे।