यूँ ही चलता रहा तो कच्चे रास्ते में तब्दील हो जायेंगे सड़कें !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : सड़कों का लम्बा चौडा जाल बुन कर प्रदेश के लोगों को सुगम सफर की बात करने वाले नेताओं के फर्रुखनगर इलाके की जर्जर और गड्ढे युक्त सडके कुछ और ही आईना दिखा रही है। जिसके चलते ग्रामीणों में भारी रोष व्यापत है। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर फर्रुखनगर इलाके की सड़कों की यूं ही उपेक्षा जारी रही तो , अच्छी खासी सड़के कच्चे रास्तों में तबदील हो जाएगी। ग्रामीणों ने सरकार से इलाके की सभी सड़कों की मरम्मत व नई बनाने की मांग की है। ताकि लोगों को सरकार की बनाई सड़क का लाभ मिल सके।
पूर्व जिला पार्षद भीम सिंह राठी, राजबीर यादव, भूपेंद्र यादव, नरेश कुमार यादव, छोटे लाल किरोडीवाल, मुकेश कुमार शर्मा, दीपक यादव, महेश दहमा, पूर्व सरपंच सुभाष चंद जुडौला आदि का कहना है कि जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि भले ही विकास की बयार बहाने के लम्बे चौडे भाषण झाड कर जनता के बीच और सोशल मिडिया में वाह वाही लूटने पर लगे हो लेकिन फर्रुखनगर जैसे पिछडे इलाके की अगर सड़कों की हालत देख कर इलाके की जनता अपने आप को ठगी सी महशूस कर रही है। फर्रुखनगर के बस अडडे से वायां सुल्तानपुर- गुरुग्राम रोड, बाईपास, फर्रुखनगर से हेलीमंडी रोड, डाबोदा मोड, फाजिलपुर मोड, चांदनगर से जुडौला रोड, फर्रुखनगर से छत्तर की ढाणी- जोनियावास रोड, जमालपुर से घोषगढ रोड, मुशैदपुर से सिवाडी रोड, खेडा खुर्रमपुर से याकुबपुर रोड, मुबारिकपुर से खेडा झांझरौला रोड, फरुर्खनगर से वजीरपुर- गुरुग्राम रोड आदि सडकों की हालत दिन प्रतिदिन जर्जर होती जा रही है।
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद उन्हें सम्बंधित अधिकारियों से केवल आश्वासन ही मिलते है। अगर कोई अधिकारी जनता की फरियाद सुन भी लेता है तो कर्मचारी सड़कों पर कहीं कहीं थैकली अथवा पेच वर्क करके सड़क की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर देते है। दो तीन दिन बाद वहीं ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो जाती है। टूटी सडकों की वजह से आये दिन सड़क दुर्घटाये बढ रही है। नये वाहनों की लाईफ घट रही है। सड़कों पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। फर्रुखनगर क्षेत्र की सड़कों की यूं ही उपेक्षा की जाती रही तो मौके पर सड़क की बजाय कच्चे रास्ते ही नजर आएंगे।