युवक की पुलिस हिरासत में मौत, बिफरे लोगों ने आग के हवाले किये पुलिस के वाहन !
पुन्हाना : पुन्हाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी एक युवक जुनैद को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा धोखाधड़ी के मामले में हिरासत में लेकर की गई मारपीट से हुई मौत से खफा ग्रामीणों ने पुन्हाना-होडल मांग को जाम कर दिया। शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे ग्रामीणोंं ने जाम लगाया सूचना पाकर पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंची।
पुलिस कर्मियों को देखते ही जाम लगाए खड़े युवाओं ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के बाद पुलिस के वाहन में आग लगा दी। हालात देख अन्य थाने की पुलिस टीम मौके पर बुलाई गई। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद भीड़ में शामिल लोग सड़क खाली करने को तैयार नहीं। ग्रामीणोंं का आरोप है कि पुलिस कर्मियोंं ने युवक को दो दिन तक अवैध हिरासत में रख उसके साथ मारपीट की। स्वजन से रकम लेने के बाद उसे छोड़ा। थर्ड डिग्री देने से जुनैद की मौत हो गई।