फर्रुखनगर मांगे रिंग रोड : हस्ताक्षर अभियान शुरु !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हेरिटेज सिटी फर्रुखनगर के बाहर से रिंग रोड बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मुहिम छेड दी है। इसी क्रम में साथ लगते गांवों के लोगों ने हस्ताक्षर अभियान शुरु कर दिया है। ताकि जल्द से जल्द जाम के हालातों से छुटकारा मिल सके। रिंग रोड वक्त की मांग नहीं इलाके की जरुरत बन गया है।
वेद प्रकाश शर्मा पातली, देवकरण प्रजापति, राव महेंद्र सिंह फाजिलपुर, रोहताश नम्बरदार, के के यादव खेडा झांझरौला, राव रामनिवास पहलवान ख्वासपुर आदि का कहना है कि आजादी के पूर्व वह आजादी के बाद के अलावा 1 नवम्बर 1966 में हरियाणा उदय के समय में और वर्तमान समय में हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर का जनसंख्या व वाहनों की संख्या, आबादी विस्तार काफी हो चुका है। उप मंडल का दर्जा मिलना बहुत ही सौभग्य की बात है। अब इस इलाके का भविष्य बदलने से अब कोई नहीं रोक सकता है। निर्बाध गति से विकास और रोजगार की झडी लग जाएगी।
उन्होंने बताया फर्रुखनगर शहर का विस्तार साथ लगती सड़कों को पार के गांवों की ओर होने लगा है। इन मार्गो के दोनों ओर कॉलोनिया, स्कूल एवं आगे तहसील कार्यालय, बिजली दफ्तर, कॉलेज परिसर स्थापित है। जहां से भारी वाहन निकलते हैं। केएमपी, केजीपी, स्टेट हाईवे आदि से स्टे इस इलाके में अब जाम की हालत ज्याद बढ़ गई है। आये दिन सड़क हादसे होना आम बात हो गई। अगर फर्रुखनगर शहर के चारों ओर रिंग रोड सरकार स्वीकृत करके बना देती है तो इस पिछडे इलाके लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगा। रिंग रोड विकास को गति देने में भी सहायक होगा।