अमेरिका के लोगों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार !

गुरुग्राम : अमेरिका के लोगों को SSN (सोसल सेक्युर्टी नंबर) को ब्लॉक करने व PAYDAY लोन (छोटा लोन) देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी करने की वारदात को अंजाम देने वाले 01 फर्जी कॉल सेंटर्स का थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने भंडाफोड़ किया है। तीन लैपटाप व 03 मोबाइल फोन आरोपियों के कब्जा से बरामद किये है।
थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक गुप्त सूचना Suncity Success Towers ,Golf Course Road,Commercial Space,112 A,114 & 115 First Floor, सैक्टर-65, गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका के लोगों के साथ धोखाधड़ी करते है।
जिस सूचना पर कर्ण गोयल, सहायक पुलिस आयुक्त डी.एल.एफ. गुरुग्राम की अध्यक्षता मे निरीक्षक विपिन कुमार प्रबन्धक थाना साइबर अपराध, गुरुग्राम द्वारा कानून की सभी औपचारिकताओ को पूरा करते हुए एक पुलिस रेडिंग टीम तैयार की गई व रेडिंग टीम को सूचना के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए सूचना में दिए गए स्थान पर पहुँचकर रेड की गई जहां पर 16 लड़के व 03 लड़कियां लैपटॉप के आगे बैठकर हैड फोन पहनकर इंग्लिश मे बात कर रहे थेI जिनसे पूछताछ गहनता से पूछताछ करने पर पता चला की काल सेंटर मालिक देवांग अवस्थी पुत्र माधव भाई निवासी 04, प्रारम्भ अपार्टमेंट,नजदीक 10C पेट्रोल पम्प, मेम नगर अहमदाबाद गुजरात अपने पार्टनर हर्ष भावशर, अभिषेक के साथ मिलकर चलाया जाता है। पुलिस टीम द्वारा कॉल सेंटर के मालिक व उसके दोनों साथियों से कॉल सेंटर से सम्बंधित वैध दस्तावेज मांगे तो वे कोई भी दस्तावेज पेश नही कर पाए।
पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए फर्जी कॉल सेंटर के मालिक व उसके 02 साथी संचालको को काबू करके उनसे उनका नाम व पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम निम्नलिखित बतलाया:-
1. अभिषेक पुत्र स्व. प्रदीप बनवीर निवासी 20, पुष्पकुंज सोसाइटी, श्री जी अपार्टमेंट, काकरिया, मनी नगर, अहमदाबाद गुजरात, शिक्षा-B.Com
2. हर्ष भावशर पुत्र श्री जनम भाई निवासी D-108,पुष्प अपार्टमेंट, सुरति मंदिर,अहमदाबाद गुजरात शिक्षा BE (बेचूलर ऑफ इंजीरिंग)
3. देवांग पुत्र माधव भाई निवासी 04, प्रारम्भ अपार्टमेंट, नजदीक 10सी पेट्रोल पम्प, मेम नगर अहमदाबाद गुजरात शिक्षा B.Com
उक्त आरोपियों द्वारा फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका के लोगों के साथ धोखाधड़ी करके ठगी करने पर आरोपियों के खिलाफ थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम में अभियोग संख्या 32 दिनाँक 04.06.2021 धारा 420 IPC & 66D,75 IT ACT अंकित किया गया व तीनों आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये विभिन्न वेबसाइटस से अमेरिकी लोगों के डेटा खरीदते थे, उसके बाद ये अपने सर्वर (VICI Dialer) में डेटा अपलोड करके 03 से 04 हजार अमेरिकी लोगों को मैसेज भेजते थे। उसके बाद ये उनसे कॉल करके उनकी identity का गलत उपयोग करते हुए व उन्हें कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए उनके SSN (शोसल सिक्युरिटी नंबर) ब्लॉक करने का भय दिखाकर 200 से 500 डॉलर की डिमांड करते है और भुगतान ना करने और SSN suspend करने के लिए कहते है।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि ये USA के नागरिकों को SSN (सोसल सेक्युर्टी नंबर) को ब्लॉक करने व PAYDAY लोन (छोटा लोन) देने के नाम पर 200-500 डालर के गिफ्ट कार्ड खरीदकर उनको रीडीम करवाकर धोखाधड़ी से राशि प्राप्त कर लेते है और ये काम ये पिछले करीब 02 माह से कर रहे थेी आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किये जा रहे 03 लैपटाप व 03 मोबाइल फोन पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए है।