सिविल अस्पताल में फल बांटकर विधायक राव चिरंजीव का मनाया जन्मदिन
गुरुग्राम : पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने अपने पुत्र राव चिरंजीव रेवाड़ी विधायक का जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया, विधायक चिरंजीव के जन्मदिन पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सिविल अस्पताल में सभी मरीजों की के बीच मास्क, सेनीटाइजर और फल वितरित कियाव पौधारोपण भी किया। इस मौके पर सिविल अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्टाफ भी मौजूद रहे। कैप्टन अजय यादव ने कहा कि महामारी के दौर में सभी लोगों को अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए गरीबों की मदद करना चाहिए, आज उनके पुत्र का जन्मदिन था जिसको लेकर उन्होंने फैसला लिया कि सिविल अस्पताल में पहुंचकर सभी मरीजों के बीच फल, मास्क और सेनीटाइजर वितरित करेंगे।
जिससे इस महामारी में लोगों को थोड़ा बहुत राहत मिल सके, उन्होंने सभी से अपील की कि सभी लोग महामारी के इस दौर में एक दूसरे की मदद करें, जिससे भाईचारे को बढ़ावा मिले और आपसी संबंध मजबूत हो।
कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि अब ब्लैक फंगस ने प्रदेश में पैर पसार लिए हैं। सरकार ने मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस का ईलाज की बात कही हैं जबकि यदि किसी जिले में मेडिकल कॉलेज न हो तो वे कहां जाएगें। नीजी अस्पताल तो मनमाने पैसे वसूलने में लग रहे हैं। ब्लैक फंगस के मरीजों को 5 से 10 लाख रूपये तक का बिल अस्पताल वाले थमा रहे हैं। ऐसे में गरीब आदमी कहां से इतना पैसा लाएगा। श्री यादव ने कहा कि लोगों को दूसरी वैक्सीन के लिए 3 से 4 महिने का समय दिया जा रहा है। दूसरी तरफ सरकार बोल रही है कि वैक्सीन की कोई कमी नही है। यदि वैक्सीन की कमी नही है तो दूसरी वैक्सीन के लिए सरकार ने इतना समय क्यों बढाया है।
इस मौके पर कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर, लाल सिंह यादव, प्रवीण यादव, राहुल यादव, जगमोहन सरपंच, अमित कोचर, पंकज यादव, निर्मल यादव, रेखा यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।