भारत-ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय संबंधों के कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति
-कृषि मंत्री श्री तोमर व ऑस्ट्रेलिया के मंत्री श्री डेविड लिटिलप्राउड के बीच वर्चुअल बैठक हुई
नई दिल्ली : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर और ऑस्ट्रेलिया के कृषि, सूखा और आपात प्रबंधन मंत्री श्री डेविड लिटिलप्राउड एमपी के बीच आज वर्चुअल बैठक हुई। इसमें कहा गया है कि दोनों देशों के बीच उच्चतम स्तर पर लगातार जुड़ाव के परिणामस्वरूप गत 5 वर्षों के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है |
दोनों मंत्रियों ने, भारत व ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों द्वारा 4 जून 2020 को अपने शिखर सम्मेलन में घोषित व्यापक रणनीतिक साझेदारी में, कृषि के क्षेत्र में सहयोग पर अनुवर्ती कार्रवाई करने के लिए मुलाकात की। भारत-ऑस्ट्रेलिया अनाज साझेदारी महत्वपूर्ण समावेश है, जिसका लक्ष्य अपव्यय कम किए जाने की दिशा में ग्रामीण अनाज भंडारण और आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए फसलोपरांत प्रबंधन में ऑस्ट्रेलिया की विशेषज्ञता का उपयोग करना है। श्री तोमर ने दोनों देशों के बीच सहयोग के इस क्षेत्र में हो रही प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और बताया कि राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान भारत की ओर से नोडल संगठन होगा।
दोनों मंत्रियों ने संबंधित कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंच प्रदान करने की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और एक-दूसरे के साथ तकनीकी जानकारी साझा की। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारतीय अनार के आयात के लिए बाजार पहुंच प्रदान की है। कैनबरा में भारतीय उच्चायोग के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई बाजारों में भारतीय आमों और अनार की अधिक पहुंच के लिए एक संयुक्त रणनीति भी रहेगी। ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने भिंडी और अनार के दानों के मंडी पहुंच के लिए भारतीय अनुरोधों पर तेजी से कार्य करने का आश्वासन दिया।
ऑस्ट्रेलिया के मंत्री द्वारा उठाए गए एफएओ और जी-20 जैसे बहुपक्षीय मंच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच घनिष्ठ सहयोग के मुद्दे पर, मंत्री श्री तोमर ने कहा कि वह समान विचारधारा वाले देशों के बीच घनिष्ठ संवाद के लिए तत्पर हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि जलवायु परिवर्तन एक ऐसा क्षेत्र है, जहां भारत व ऑस्ट्रेलिया के लिए एक साथ काम करने का बहुत अच्छा अवसर है क्योंकि दोनों देशों की समान प्रतिबद्धताएं है। कृषि क्षेत्र में उन्होंने जलवायु अनुकूल कृषि के लिए राष्ट्रीय नवाचार के फ्लैगशिप कार्यक्रम का उल्लेख किया, उस सहयोग को ऑस्ट्रेलिया के अनुसंधान संगठनों के साथ स्थापित किया जा सकता है।