व्यक्ति नहीं समाज के लिए किए हुए काम सदैव याद रखे जाएंगे : कुलदीप सिंह राठी

-कुलदीप सिंह राठी चेयरमैन ए एस के आटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड ने पांच अस्पतालों को दिए लगभग ₹3000000 कीमत के वेंटिलेटर
मानेसर : उद्योगपति हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में आगे रहते हैं । कुलदीप सिंह राठी चेयरमैन एएसके आटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड उन उद्योगपतियों में से हैं जो सभी सामाजिक काम चाहे वह खेल जगत के लिए हो शिक्षा जगत के लिए हो या चिकित्सा जगत के लिए हो कुछ ना कुछ करते ही रहते हैं ।
इसी श्रृंखला में उन्होंने अभी पांच अस्पतालों ईएसआईसी हॉस्पिटल मानेसर, सेठी हॉस्पिटल गुरुग्राम, कल्याणी हॉस्पिटल गुरुग्राम, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर नीमराना और भूमानंद हॉस्पिटल हरिद्वार को वेंटिलेटर मशीनें दी।
कुलदीप सिंह राठी ने बताया कि व्यक्ति आएंगे और चले जाएंगे लेकिन उनके द्वारा किए हुए काम समाज में हमेशा याद रखे जाएंगे वा वो दूसरों के लिए प्रेरणा होंगे, हमारे से पहले जिन लोगों ने कार्य किए वह हमारे लिए प्रेरणा है और हमारी इच्छा है कि हम आने वाले समय में दूसरों के लिए प्रेरणा बने।
आपको बता दें इससे पूर्व में कुलदीप सिंह राठी ने खिलाड़ियों के लिए जरूरतमंद बच्चों के लिए सरकारी अस्पतालों के लिए वह वातावरण के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं ।
पवन यादव प्रेसिडेंट आई एम टी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन बताते हैं कि हमें गर्व है कि कुलदीप सिंह राठी जैसे लोग समाज में है जो निस्वार्थ सभी की मदद को खड़े रहते हैं और हमें इस बात पर भी गर्व है कि ये हमारे इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के मेंबर है । हमें उनसे प्रेरणा मिलती है मानेसर इलाके के लोगों को और खासकर औद्योगिक क्षेत्र के वर्कर्स को ईएसआई हॉस्पिटल से काफी लाभ मिलता है और वहां पर पहले दो वेंटिलेटर थे अब उसी में एक और जुड़ गया जो कि आने वाले समय में लोगों की सहायता करेगा।