फर्रूखनगर में लगेगा रक्त दान शिविर : मनीष सैदपुर
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आने वाली 29 को फर्रूखनगर के तहसील प्रांगण के में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मनीष सैदपुर ने बताया की उनको बादशाहपुर विधानसभा और पटौदी विधासभा के रक्तदान शिविर की जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ व भाजयुमो जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी द्वारा उन्हें दी गई है उन्होंने बताया की उनका लक्ष्य 200 से ज्यादा रक्तदान करने का है उन्होंने बताया फर्रूखनगर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ललित गाडौली,हेलीमंडी मंडल अध्यक्ष अमित पहलवान,पटौदी मंडल अध्यक्ष सुमित गौड़ व मानेसर मंडल अध्यक्ष परवीन यादव से विचार करने के बाद फर्रूखनगर में 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल करने की बात कही|
उन्होंने बताया की इसमें संयोजक की जिम्मेदारी उन्हे मिली है और उन्होंने अपने साथ सह संयोजक के लिए अमित पहलवान को लिया। उन्होंने बादशाहपुर और पटौदी विधासभा के लोगों से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर रक्तदान करें व इस पुण्य में भागीदार बनें कोरोना महामारी को देखते हुए उन्होंने बताया की कोई किसी तरह की मदद कर रहा है कोई किसी तरह युवा मोर्चा इसमें रक्तदान कर पूरे हरियाणा को अच्छा संदेश देंगे उन्होंने बताया की रक्तदान शिविर का आयोजन एक दिन गुरुग्राम विधानसभा में एक दिन सोहना विधानसभा में व बादशाहपुर और पटौदी विधासभा का दोनो का एक ही दिन फर्रूखनगर में जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी की अध्यक्षता में ये सारे रक्तदान शिविर के आयोजन किए जाएंगे।उन्होंने लोगों से अपील की है इसमें सरकार द्वारा दी हिदायतों का ध्यान में रखते हुए मास्क,सेनिटाइजर व दो गज दूरी का विशेष ध्यान रखें।