नीरदलैंड में रह रही दिल्ली की युवती से गुरुग्राम में रेप, मामला दर्ज !
गुरुग्राम : नीरदलैंड में रह रही दिल्ली की युवती से मेट्रीमोनियल साइट पर दोस्ती की। दोस्ती के बाद शादी करने के लिए आरोपी ने युवती को भारत बुलाया। उसके बाद गुरुग्राम स्थित एक होटल में उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। उसके बाद शादी करने से आरोपी ने मना कर दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मंगलवार को डीएलएफ फेज-एक थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मूल रूप से दिल्ली निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नीदरलैंड में जॉब करती है और वही रहती है। नवंबर 2020 में उसकी पहचान शादी डॉट कॉम के जरिये एक युवक से हुई थी। आरोपी ने शादी की बात करने के बहाने उसे नीदरलैंड से भारत बुलाया। नीदरलैंड से युवती आरोपी के घर पंचकूला पहुंच गई। वहां से आरोपी युवती को गुरुग्राम के होटल लेकर आया। यहां देर रात तक बात करते हुए शादी करने का वायदा किया। रात को उसने पंचकूला जाने में असमर्थता जताते हुए होटल में रुकने की बात कही।
युवती ने आरोप लगाया कि यहां उसने उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने जल्द ही शादी करने का वायदा किया। इसके बाद आरोपी ने उसे 10 फरवरी 2021 को गुरुग्राम दोबारा एक होटल में बुलवाया। यहां दो दिन रुकने के दौरान आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवती को पता लगा कि आरोपी शादीशुदा है। इस पर आरोपी ने पत्नी के साथ विवाद होने और जल्द ही पत्नी से तलाक लेकर युवती से शादी करने की बात कही।