नर्स ने पिता पर लगाया रेप का आरोप, गिरफ्तार
नई दिल्ली : यहाँ के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली एक 22 वर्षीया नर्स ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने दुष्कर्म और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक नजफगढ़ के गांव में पीड़िता अपने परिवार के साथ रहती है। वह निजी अस्पताल में नर्स है। आरोप है कि गत दिनों वह घर में अकेली थी। उसकी मां रिश्तेदारों के घर गई थी। इसी दौरान पिता ने उसका शोषण किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत नहीं करने पर उसने कई बार उसका फायदा उठाने की कोशिश की, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने अपने पिता के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर 54 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि जांच में यह भी सामने आया है कि युवती की अपने मां-बाप से अक्सर किसी बात को लेकर झगड़ा भी होता था।