दूसरे दिन भी लोगों की सेवा में तत्पर रहे आईएमटी थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर यशवंत यादव और उनकी टीम !
मानेसर : कोरोना संक्रमण के कहर में हर कोई अपनी ड्यूटी कर रहा है, लेकिन पुलिस फोर्स में कुछ ऐसे अधिकारी और जवान भी हैं जो अपनी ड्यूटी के साथ-साथ लोगों की सेवा कर खाकी वर्दी में इंसानियत का परिचय भी दे रहे है | पिछले दो दिनों से लगातार आईएमटी थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर यशवंत यादव और उनकी टीम मानेसर में ऑक्सीजन के लिए लाइन में लगे लोगों की सेवा में जुटी है | उद्यमियों के सहयोग से सुबह फल व स्नैक्स के बाद 400 लोगो को दोपहर का थाना में बना खाना खिलाया गया। पानी की बोतल दी गयी । इसके अलावा ASK Motors से राजेश कटारिया ने आज टेन्ट को बढ़ाया ओर उसमे 50 ओर कुर्सियां रखी गयी । रोज की तरह आज भी उन्होंने ने भी चाय नाश्ता के साथ फल भी दिए । आज ये सब बड़े सुज्जित ढंग से दूर दूर बिठाकर उनकी जगह जाकर खाना दिया गया सोशल डिस्टन्सिंग का पूर्ण पालन किया गया।
पुलिस ने इंसानियत का परिचय देते हुए लोगों का जो सहयोग किया है उसकी इलाके में हर और चर्चा बनी है । आसपास के लोगों ने पुलिस को बधाई देते हुआ कहा है कि वे बहुत नेक काम कर रहे है और थाने के जवानो दिल से धन्यवाद|