नोएडा में आठवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप
नई दिल्ली : समीपवर्ती ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे की कॉलोनी में आठवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि मंगलवार को पड़ोस में रहने वाले तीन लड़के छात्रा को जबरन घर में खींचकर ले गए उसके साथ गैंगरेप किया। गुरुवार को छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक दादरी कस्बे की कॉलोनी में रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा मंगलवार देर शाम को अपने घर के बाहर गली में टहल रही थी। इसी दौरान छात्रा को पड़ोस में रहने वाले तीन लड़के जबरन अपने घर में खींच कर ले गए। वहां पर तीनों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। जब छात्रा ने परिजनों को घटना के बारे में बताया तो आरोपी पक्ष के लोग समझौता करने का दबाव बनाने लगे। अब पुलिस आरोपिओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है |