हरियाणा के लिए ऑक्सीजन के दो टैंकर कल भुवनेश्वर से कराए गए एअरलिफ्ट !

चंडीगढ़ : कल देर रात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर की बैठक की जिसके बाद हरियाणा के लिए ऑक्सीजन के दो टैंकर कल भुवनेश्वर से एअरलिफ्ट कराए गए जबकि दो टैंकर आज एअरलिफ्ट कराए गए | सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक अंगुल टाटा प्लांट भुवनेश्वर से कल पहुंच जाएंगे ऑक्सीजन के टैंकर और कल ऑक्सीजन के 4 टैंकर राउरकेला प्लांट से और पहुंच रहे हैं जिसके बाद हरियाणा में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होगी | बता दे कि सीएम के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा का कोटा 70 मीट्रिक तक बढ़ाकर कुल 232 मीट्रिक टन किया गया है |