पेड़ से टकरा कार में लगी आग, एक युवक जिन्दा जला !
पटौदी : एक तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ कर पेड़ से टकरा कर पलट गई। कार पलटते ही उसमें आग लग गई। कार में सवार दो युवक तो बाल-बाल बच गए। जबकि उनका 16 वर्षीय तीसरा दोस्त कार से बाहर नहीं निकल पाया और वह कार में ही जिंदा जल गया। घायल युवकों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि तीनों युवक नाबालिग थे और कार को नाबालिग ही चला रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास स्वीफ्ट डिजायर कार में सवार होकर जाटौली के वार्ड नंबर-12 निवासी मोहित,प्रियांशु और देव सवार थे। तीनों दोस्त राजपुरा से जाटौली से अपने घर आ रहे थे। कार में दो दोस्त आगे बैठे हुए थे,जबकि एक दोस्त पीछे बैठा हुआ था। राजपुरा रोड पर पुलिया के पास अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और उसके बाद युवक कार को संभाल नहीं पाए। उसके बाद बार सड़क के किनारे बने पेड़ में जा टकरा गई और पलट गई। कार के पलटते ही उसमें आग लग गई। कार में बैठे युवक मोहित और प्रियांशु को बाहर निकल गए और बाल-बाल बच गए। जबकि देव कार से बाहर नहीं निकल पाया और वह जिंदा ही जल गया।जांच अधिकारी ने बताया कि कार मोहित के पिता के नाम पर है। कार को नाबालिग ही चला रहे थे। मामले की जांच शुरू कर दी है।