ऑनलाइन समर कैंप में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा !
गुरुग्राम : सोहना रोड स्थित केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल जूनियर ने ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया। समर कैंप में बच्चों ने पुरे उत्साह व उमंग के साथ विभिन्न कला एवं विविध प्रकार की एक्टिविटी सीखी।
समर कैंप में बच्चे ड्राइंग, पेंटिंग व आर्ट एंड क्राफ्ट , डांस ,हैंडराइटिंग स्किल डेवलपमेंट , पर्सनालिटी डेवलपमेंट ,अबेकस , आदि के गुर सीखे। बच्चों ने पुराने और उपयोग किए गए सामान का पुन: उपयोग करते हुए सुंदर पेपर बैग बनाए। स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए मैजिक शो का भी आयोजन किया। बच्चों ने मैजिक शो के माध्यम से अपने अंदर कम्युनिकेशन और रचनात्मकता स्किल्स विकसित किया। बच्चों के उत्साह को कायम रखने के लिए डांस क्लासेज का भी आयोजन कराये गए जैसे ज़ुम्बा , कंटेम्पररी। इसके साथ ही आर्ट एंड क्राफ्ट और कोरोना काल में फिट रहने के लिए योग भी सिखाया।
बच्चो के लिए तरह तरह की प्रतियोगता का आयोजन कराया गया जैसे ,पेंटिंग, डांसिंग आदि और तरह तरह के गेम्स खेलाय गए। अध्यापकों ने जंगल सफारी पर स्टोरी टेलिंग प्रस्तुत किये जिसमे बच्चों ने कहानी के पात्रों से सम्बंधित पोशाक पहने थे। केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा कामराह ने बताया कि कोविड-19 के तहत सभी विद्यालय बंद हैं, ऐसे संकटकालीन समय में विद्यालय ने अपने बच्चों के लिए समर कैंप आयोजित किया। इस गतिविधियों से बच्चों का मानसिक विकास तो बढ़ता ही है साथ ही वह रचनात्मक और क्रियाशील भी बनते है ।