आक्सीजन की कमी : पुष्पांजलि अस्पताल में मरीजों के परिजनों ने किया प्रदर्शन !

गुरुग्राम: आक्सीजन की उपलब्धता को लेकर जिला प्रशासन कितने भी दावे करे लेकिन अस्पतालों में आक्सीजन की कमी को लेकर हर रोज मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को सिविल लाइन स्थित पुष्पांजलि अस्पताल में मरीजों के परिजनों ने निगमायुक्त आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि उनके पास अस्पताल से फोन आया कि आक्सीजन खत्म होने वाली है और आप अपने मरीज को कहीं ओर ले जाएं। इसी तरह अन्य मरीजों के स्वजन को बोला गया कि मरीजों को ले जाओ, जिसके बाद सभी ने मिलकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन पुलिस के अधिकारियों ने बाद में आक्सीजन जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, तो सड़क पर विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया।
परिजनों ने कहा कि 15 मरीजों का इलाज चल रहा है और यहां पर जरूरत के मुताबिक सप्लाई नहीं है। इस संबध में जिला प्रशासन की तरफ से कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जिन अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडरों से काम चल रहा है वहां पर आक्सीजन की कमी के मामले सामने लगातार आ रहे हैं। यही हाल एंबुलेंस वालों का है। उन्हें आसानी से आक्सीजन के सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं। यही कारण है कि आक्सीजन नहीं होने के कारण एंबुलेंस भी कम मिल रही है।