हरियाणा में संदिग्ध हालात में पड़े मिले युवक-युवती, युवती की मौत !
अंबाला : जिले में एक युवक और युवती संदिग्ध हालात में मिले। दोनों एक होटल के सामने मैदान में पड़े थे। लोगों ने दोनों की हालत देखकर पुलिस को खबर की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि सिर में चोट लगने की वजह से युवती की मौत हो चुकी थी और युवक नशे में धुत्त था।
पुलिस के अनुसार, दोनों समालखा तहसील के टिवाणा गांव के रहने वाले हैं। दोनों के परिजनों से संपर्क किया गया और मामले की जानकारी दी गई है। युवक का नाम मंजीत है और युवती भी उसी के पड़ोस की रहने वाली है। दोनों यहां पर किसलिए आए थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
युवक नशे की हालत में है, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवती की सिर में चोट लगने से मौत हो चुकी है। उसका शव मॉर्चरी में रखवा दिया गया है। मामले की जांच जारी है।