सुभाष बत्रा ने जिद के बूते 8 दिन आईसीयू में रह काेरोना को हराया !
रोहतक : कोरोना को हराना मुश्किल नहीं है यदि लोग इसका डटकर मुकाबला करे। पूर्व गृहराज्य मंत्री सुभाष बत्रा ने इसे साबित किया जिन्होंने आईसीयू में रहते हुए 8 दिन में कोरोना को हरा दिया। शहर की मॉडल टाउन में रहने वाले सुभाष बत्रा कोरोना से जीतने की पूरी कहानी बयां कर रहे हैं।
बकौल बत्रा “मैं स्कूल के दौर में खिलाड़ी रहा हूं। अस्पताल के आईसीयू में भी मैंने खुद का हौसला नहीं टूटने दिया। मन को सकारात्मक रखा और हर बार यही सोचा कि ये दौर भी जल्दी ही गुजर जाएगा। मैं वापस अपनों के बीच पहुंचकर ठहाका लगाऊंगा।”
बत्रा ने बताया कि 5 अप्रैल की सुबह जैसे ही मेरी नींद टूटी तो सिर भारी भारी लगा। असहज महसूस कर रहा था। चेक करने पर पता चला कि मुझे बुखार है। बिना समय गवाएं तुरंत टेस्ट करवाया तो कोरोना पॉजिटिव आया। इसके बाद रोहतक के ही दिल्ली बाईपास स्थित एक अस्पताल में भर्ती हो गया। जहां अगले दिन चेस्ट का सीटी स्कैन हुआ। फेफड़े का लेवल 18 पर आ चुका था। यानी संक्रमण 72 फीसदी तक फैल चुका था। ऑक्सीजन लेवल भी 80 पर था। डॉक्टरों के हिसाब से यह बेहद क्रिटिकल पोजीशन थी। तब सीधा आईसीयू में दाखिल होना पड़ा।
8 दिन अस्पताल में गुजारे। लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारी। हालांकि शुरुआती 5 दिन काफी मुश्किल भरे रहे। फिर भी अपनों की शुभकामनाएं, खुद की पॉजिटिव सोच से बहुत सहारा मिला। इलाज के दौरान मैंने कोई भी निगेटिव न्यूज़ ना तो देखी, न सुनी और न ही उसे दिल दिमाग में आने दिया। शायद यही वजह थी कि मैं बहुत जल्दी ही कोरोना जैसी महामारी से बाहर आ पाया हूं।
फिलहाल मैं शत फीसदी फिट और आउट ऑफ डेंजर हूं। सामान्य दिनचर्या शुरू कर दी है। अपना अनुभव बता रहा हूं कि डरने की बजाय सावधानीपूर्वक कोरोना से लड़ने की जरूरत है। मन में कभी निराशा ना लाएं। डॉक्टरों की सलाह और उनके द्वारा बताई दवाओं को ही प्राथमिकता दें। धीरे-धीरे देखेंगे कि आप भी हमारे जैसे स्वस्थ होकर फिर से सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। जरूरत होने पर ही अस्पताल में दाखिल हो नहीं तो घर पर ही क्वाॅरेंटाइन रहकर खुद को जल्दी स्वस्थ किया जा सकता है।