पुलिस ने की मदद : हेल्प डेस्क पर पिछले 24 घंटे में आई 250 कॉल !

गुरुग्राम : कोरोना मरीजों की सहायता के लिए गत रविवार से शुरू की गई हेल्प डेस्क पर पिछले 24 घंटे में कुल 250 कॉल आई। जिन पर लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास किया गया। इस हेल्प डेस्क का नंबर 9999999953 दिया गया है, जिस पर लोग एम्बुलेंस समेत तरह-तरह की जानकारी ले रहे हैं जो उन्हें उपलब्ध कराई गई। हेल्प डेस्क पर सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अलावा वाटर कैनन से नगर निगम के सहयोग से डिसइंफेक्शन वाहन के रूप में प्रयोग करके सदर बाजार, न्यू रेलवे रोड, ओल्ड रेलवे रोड, व्यापार केंद्र सुशांत लोक, सुपरमार्ट सुशांत लोक, गलेरिया मार्किट सेक्टर-29 सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर छिड़काव किया गया।