एक सप्ताह के भीतर करें शिकायतों का निपटारा : पुलिस कमिश्नर के के राव
गुरुग्राम : गुरुग्राम जिले के सभी पुलिस जोन के DCPs, ACPs व SHOs के साथ क्राईम मिटिंग का आयोजन किया गया ।
विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई शिकायतों पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करके उनका निपटारा करने के लिए पुलिस आयुक्त के के राव द्वारा सख्त आदेश दिए, ताकि जनता को असुविधा का सामना ना करना पङे। किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायत का निपटारा एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करें| राव ने कहा कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों/आदेशों की पूर्ण रुप से पालना करना व करवाना सुनिश्चित करें।
राव बोले ‘पुलिस का काम जनता की सेवा करना है, आमजन व पीङित के साथ अच्छा व्यवहार करें व उनकी हर सम्भव मदद करें। सभी पुलिसकर्मी अपनी सतर्कता, ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करें और आमजन की शिकायतों पर अविलम्भ कार्यवाही करके उनकी शिकायतों का निपटारा करना सुनिश्चित करें।