हरियाणा के पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन !
गुरुग्राम : हरियाणा के कई नेताओं व उनके समर्थकों ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी में शामिल होने वालों में हांसी से पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, फतेहाबाद से पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, दि सिरसा केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा के पुत्र सुरेंद्र नेहरा, रानिया से बसपा की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके बीर सिंह एवं ऐलनाबाद से डा. गुरनाम सिंह के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं।
नेताओं काे पार्टी में शामिल करने के बाद गुरुग्राम कमानसराय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र के साथ ही हरियाणा सरकार भी फेल हो चुकी है। न ही मरीजों को बेड मिल रहे हैं और न ही वेंटिलेटर मिल रहे हैं। आक्सीजन व जरूरी दवाइयों के लिए लोग भटक रहे हैं। प्रदेश में दिन-प्रतिदिन हालात खराब होते जा रहे हैं। उद्योगों के ऊपर कोरोना का असर पड़ रहा है।
पार्टी मेें शामिल हुए नेताओं के बारे में कहा कि कांग्रेस के प्रति तेजी से हर वर्ग का आकर्षण बढ़ रहा है। इस मौके पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, पूर्व मंत्री सुखबीर सिंह कटारिया आदि मौजूद थे।