हरियाणा में कोरोना केस 45 हजार के पार, मुख्यमंत्री कर रहे पर्याप्त बिस्तर और ऑक्सीजन का दावा !

चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केस 45 हजार से ज्यादा हो गए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दावा किया कि हम कोरोना से निपटने  के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है। अब तक राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। हमें पानीपत में इंडियन ऑयल के प्लांट से लिक्विड ऑक्सीजन मिल रही है।
इससे पहले गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्रदेश में सभी की चिंता करना उनका फर्ज है। हरियाणाा में बड़ी संख्या में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में हमने फैसला लिया है कि उन सभी को टीका लगाया जाएगा। साथ ही उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया जाएगा।
हरियाणा विधानसभा सचिवालय जल्द ही कोविड नियंत्रण कक्ष स्थापित करने जा रहा है। यह कक्ष लोकसभा के माध्यम से सभी राज्यों के साथ समन्वय कर लोगों की सहायता और विकट परिस्थितियों से निपटने में मदद करेगा।