गुरुग्राम में पीएनबी के 5 एटीएम से निकले 57 लाख रुपये !
गुरुग्राम: साइबर सिटी में लोगों के साथ धोखाधड़ी करते-करते अब जालसाज सीधे एटीएम को निशाना बनाने लगे हैं। इस महीने अब तक पीएनबी के चार एटीएम से 57 लाख रुपये से अधिक निकाल चुके हैं। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बैंक ने एहतियातन कई एटीएम को बंद कर दिया है।
पीएनबी ने एटीएम के प्रबंधन की जिम्मेदारी यानी पैसे डालने की जिम्मेदारी अलग-अलग निजी कंपनियों को दे रखी है। कंपनियों द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक आरडी सिटी इलाके के एटीएम से इस महीने की शुरुआत में 25,40,000 हजार रुपये निकाले गए। इस बारे में कंपनी ने बैंक को 12 अप्रैल को सूचना दी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला कि एटीएम व स्विच के बीच डाटा केबल पर कोई इलेक्ट्रानिक एक्यूपमेंट लगाकर पैसे निकाल गए। सेक्टर-14 इलाके के एटीएम से 10 अप्रैल को 1,60,000 रुपये निकाले गए। इसके लिए भी एटीएम व स्विच के बीच डाटा केबल पर इलेक्ट्रानिक एक्यूपमेंट लगाने की बात सामने आई है।
सोहना रोड ओमैक्स सिटी सेंटर के नजदीक एटीएम से 14 अप्रैल को 4.5 लाख रुपये निकाले जाने की बात सामने आई है। राजेंद्रा पार्क इलाके के एटीएम से 13 अप्रैल को 16.20 लाख रुपये निकाले गए। इसी तरह 17 अप्रैल को साउथ सिटी आर्केड के नजदीक एटीएम से 9.80 लाख रुपये निकाले गए। पीएनबी की सेक्टर-45 शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक पवन कुमार सिंह कहते हैं कि छानबीन से धोखाधड़ी का आंकड़ा और बढ़ सकता है। छानबीन से पता चलेगा कि किस तरह से जालसाज एटीएम से पैसे निकालते हैं। साइबर क्राइम थाना पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।