पलवल में चल रही थी नकली नमक की कंपनी, सीएम फ्लाइंग ने किया पर्दाफाश !
पलवल: मुख्यमंत्री उडऩा दस्ता व टाटा कंपनी की टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी कर टाटा कंपनी के नाम से नकली नमक बनाने वाली कंपनी का भंड़ाफोड़ किया है। मौके से 43 बोरी तैयार नमक, 50 बोरी खुला नमक, टाटा कंपनी का नाम लिखे हुए खाली रैपर व मशीनों को जब्त किया गया है। शहर थाना पुलिस ने कंपनी निदेशक की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिटी पुलिस थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर अनूप सिंह के अनुसार दिल्ली के विकासपुरी स्थित ग्रेवेस प्रोटेक्शन मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक पंकज गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें सूचना मिली की पलवल के तीजों वाले मंदिर के पास टाटा कंपनी के नाम से नकली नमक बनाने वाली कंपनी चल रही है। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग और पुलिस के साथ मौके पर दबिश दी गई और नकली नमक की खेप को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर कंपनी संचालक परशुराम कालोनी निवासी संदीप भाटी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी प्रकार रविवार को अलावलपुर चौक स्थित परचून विक्रेता की दुकान पर पिकअप गाड़ी से उतार रहे नकली नमक की खेप को पकड़ा था। जिसमें 20 बोरी नकली नमक बरामद हुआ |