“5-10 साल और सजा कर देंगे लेकिन मैं 115 साल तक जीऊंगा, मैं फिर आऊंगा” : ओपी चौटाला !

ढांसा बॉर्डर : पूर्व मुख्यमंत्री औम प्रकाश चौटाला रविवार को ढांसा बॉर्डर पर धरना दे रहे लोगों के बीच पहुंचे और सरकार पर जमकर निशाना सा‍धा। अगर किसी बच्‍चे के मां बाप ने गलत काम किया हो तो सजा बच्‍चे को नहीं मिलनी चाहिए। मैं 87 साल का हो गया हूं। मुझे 5- 10 साल और सजा कर देंगे। लेकिन मैं 115 साल तक जीऊंगा मैं फिर आ जाऊंगा।
चौटाला बेबाक बोले “हमारी सरकार के वक्‍त में 3206 बच्‍चों को शिक्षक बनने का मौका मिला था। इसका फैसला सीएम नहीं बोर्ड करता है। मगर इसे मेरे जिम्‍मे लगा दिया और मुझे 10 साल की सजा हो गई। उन्‍होंने उन्‍हें सजा सुनाने वाले जज पर भी सवाल उठाए। कहा बिना किसी सबूत के मुझे जेल की सजा सुना दी गई। सजा पूरी होने के बाद भी मुझे छोड़ नहीं रहे हैं। आज भी मैं पैराेल पर हूं।”
ओपी चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने प्रति बच्‍चे को जो एक रुपया देना शुरू किया था। इस सरकार ने वो तो रद कर दिया और पांच रुपये टैक्‍स और लगा दिया। बच्‍चा टैक्‍स कहां से देगा। वहीं कोरोना से हालात खराब हैं। वहीं आंदोलन में मदद करने वाले संस्‍थाओं द्वारा दिए गए रुपयों को सरकार अपना दिखाती है और लूटती है। इनके सारे काले चिट्ठे खोलने में बहुत वक्‍त लग जाएगा। ओपी चौटाला ने कहा हरियाणा में हाल में ही दो उपचुनाव होंगे। ऐलनाबाद और कालका। इन दोनों उपचुनावों में इनेलो ही विजेता बनेगी। इससे सरकार में खलबली मचेगी। इनके वजीर भी छोड़कर जाएंगे और नेता भी छोड़कर जाएंगे।
आज हालात ये हैं कि सीएम मनोहर लाल अपने गृह जिले में भी कार्यक्रम नहीं कर सकते। इनके वजीर में इतना दम नहीं कि वो जनता के बीच चले जाएं। अगर उपचुनाव में इनकी हार हुई तो सरकार का गठबंधन नहीं चल पाएगा। इसलिए मध्‍यवर्ती चुनाव होने तय हैं। ओपी चौटाला ने कहा किसान आंदोलन से सरकार की नींद उड़ेगी। हमारी सरकार आई तो इन काले कानूनों को हम रद कर देंगे। इसके लिए धरने और आंदोलन करने की जरुरत नहीं है।