नारनौल में बनेगी हरियाणा की पहली डिजिटल लाइब्रेरी !

नारनौल: जिला लाइब्रेरी को डिजिटल बनाया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिला लाइब्रेरी को डिजिटल बनाने के लिए पूरे हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल का चयन इसके लिए हआ है। इसके लिए केंद्र सरकार से बजट आएगा। यहां पर कंप्यूटर व साफ्टवेयर इस तरह लगाए जाएंगे कि सभी किताबें आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध रहें।
उपयुक्त के अनुसार इसके लिए वेबसाइट बनेगी, जिस पर कोई भी नागरिक इन किताबों को ऑनलाइन पढ़ सकेगा।साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि यहां पर 1960 में लाइब्रेरी का निर्माण हुआ था। ऐसे में उस दौर की कुछ ऐसी किताबें भी होंगी जो अनोखी होंगी। ऐसी किताबों को संरक्षित किया जाए। लाइब्रेरी में कुछ कंप्यूटर नेत्रहीनों के लिए भी लगाए जाएंगे, ताकि ऐसे नागरिक भी की-बोर्ड को छूकर आसानी से किताबों को सुन सकें। इसके लिए किसी मॉडल लाइब्रेरी का दौरा किया जाए।